Skip to main content

Happy Monday good morning quotes Images English

Happy Monday good morning. The morning of a hangover is something like this. It looks like the freedom we got. One day that it is about to end. And today we have to do the same thing again once again. Which we do throughout the week. But after living the Sunday whole, which is the day of Monday. It is really a bit annoying. 

Happy-Monday-good-morning

Because we enjoyed Sunday on our holiday. And Monday we have to go to work again. We have to work again on Monday. The day of Monday is the first day of the week. And we start the week on Monday. And resume their stopped work. To make our day go well, we worshiped in the morning in the morning.

Happy Monday good morning quotes Images English

Mande has to leave his office again. With an exaltation with a freshness. Return to work again. And give importance to your work with focus. The entertainment that has been done on Sunday, we know of it. And that hangover will go back to the same work again and like every day, Monday also gets engaged in its work. I have brought this post to you guys.


image-of-Happy-Monday

Happy Monday special, Happy Monday status to you Monday. He will share it with his friends in the morning. I wish you well with the photo above. I have written Happy Monday in the post. Do whatever you like and you will share it with your friends. And make your Monday Happy.

Happy Monday images

हैप्पी मंडे। हैंगओवर की सुबह कुछ इस प्रकार से होती है। जैसे लगता है कि हमें जो आजादी मिली थी। एक दिन कि वह खत्म होने वाली है। और आज हमें फिर से टूट के-जुट के फिर वही काम करना है। जो हम सप्ताहभर कर करते है। पर संडे को जी भर के जीने के बाद, जो मंडे का दिन होता है। वह वाकई थोड़ा सा तो कष्टदायक होता ही है। क्योंकि हम संडे को अपनी छुट्टी के दिन को इंजॉय किए हैं। 


Happy-monday

और मंडे को हमें फिर से काम पर जाना होता है। मंडे को फिर से हमें काम करना है। मंडे का दिन सप्ताह की शुरुआत का पहला दिन होता है। और हम मंडे को सप्ताह की शुरूआत करते हैं। और अपने रुके हुए कामों को फिर से प्रारंभ करते हैं। हमारा दिन अच्छे से बीते इसके लिए हम सुबह सवेरे पूजा पाठ करके।


Happy-monday-good-morning
Happy Monday images

Happy-monday-good-morning
Happy Monday images

Happy-monday-good-morning
Happy Monday images

Happy-monday-good-morning
Happy Monday images

Happy-monday-good-morning
Happy Monday images

Happy-monday-good-morning
Happy Monday images

Happy-monday-images

Happy Monday images

मंडे को अपनी ऑफिस फिर से निकल पड़ते हैं। एक ताजगी के साथ एक उमंग के साथ। फिर से अपने काम पर लौट जाना। और मन लगाकर अपने कार्य को अहम देना। वह इंटरटेनमेंट जो संडे को कर चुके होते हैं हमें उसकी यद् आती है। और वह हैंगओवर फिर से वही काम पर जाना और प्रत्येक दिन की भांति मंडे को भी, अपने काम में लग जाना। इस पोस्ट में मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ।


Happy-monday-images
Happy Monday images

हैप्पी मंडे विशेष, हैप्पी बर्थडे स्टेटस, जो आप मंडे को। सुबह सवेरे अपने दोस्तों को शेयर करेंगे। मैं आप लोगों के लिए फोटो के ऊपर अच्छे से आपके लिए। पोस्ट में हैप्पी मंडे लिख के लाया हूँ। जो कि आपको पसंद आए और आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। और अपने मंडे को हैप्पी बनाइए। हैप्पी मंडे दोस्त।

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प