Skip to main content

Happy Thursday good morning Hindi

Happy Thursday good morning. Friends, I wish you a happy birthday, good morning images in this post. I have brought the Thursday just 2 days away from Sunday. We get a break on Sunday. Friends Thursday is also special. Because it is two or three days away from Sunday.

Happy Thursday good morning

Happy-Thursday-image, Happy-Thursday-images, images-for-happy-Thursday, Happy-Thursday-good-morning, Happy-Thursday-good-morning-images, Shubh-Guruwar, शुभ-गुरुवर

 And when Sunday comes, we get our entertainment which is an open day of the week. In which we do not do any work. And celebrate. Go on walking. So just 2 days away from that day you are away on Thursday. So, we also got excited about that day. That Sunday is going to come.

Happy Thursday good morning

And these are the good morning images I brought to this post. You people who find good morning images on the internet. So this post is for you only. And there will be some poets too which will make Thursday particularly good.

We hope that happy birthday images have been provided by us. You will use it to share it with your friends. And to put in your status. If you liked this post, please share our image with your friends. Thank you.

Shubh Guruwar

हमेशा याद रखिए सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प। 
किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता है। Good Morning Thursday!






सुबह 🌞 की हर धूप कुछ याद दिलाती है।
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है।
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी।
सुबह 🌟सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
Good Morning Guruvar

जलते हर दीपक तले अंधेरा होता है, हर रात के बाद सवेरा होता है।
मुसीबत देख कर डर जाते हैं लोग, लेकिन हर मुसीबत के बाद सच का सवेरा होता है।
।।सुप्रभात दोस्तों।। Good Morning

जैसे हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव में बैठ कर मिलता है।
वैसे ही भगवान सब तरफ हैं पर आनंद मंदिर मे ही जा के मिलता है।
। सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो।

रातें सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती।
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लीजिये,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करतीं।

Good Morning

सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला, ना हो लोगों की परवाह, ना हो दुनियाँ का झमेला, 
पक्षियों का हो संगीत और मौसम हो अलबेला मुबारक हो 
आपको ये खूबसूरत मनमोहक सा सवेरा। 
आपका दिन शुभ हो।

जिस तरह दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है, 
उसी तरह आप अपने बारे में कुछ ना बोलें बस अच्छे कर्म करते रहिए। 
वहीं आपका परिचय देंगे। सुप्रभात Guruvar आपका दिन शुभ हो।

प्रेम वह चीज है……..जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता है। 
और नफ़रत वो चीज़ है, जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता है। आपका गुरुवार भी शुभ हो। 
Good Morning

वादा किया हैं तो निभाएंगे, सूरज की किरणें ☀ बनकर तेरी छत पर जरूर आएंगे।
 हम 👨 हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों 💐 से सजायेंगे। Good Morning

images for happy Thursday

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, पर बिना 
वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही जिंदगी है। 
इसलिए हमेशा खुश रहें। Good Morning

जीवन में ज्यादा रिश्ते हो ऐसा ज़रूरी नहीं। लेकिन जो रिश्तें हैं, 
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी होता है। “शुभ गुरुवार” आपका दिन शुभ हो। 
Good Morning

खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में तथा नजरों में होती है, 
वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है। 
“शुभ गुरुवार” आपका दिन शुभ हो। Good Morning

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करें, लोग वही सुनते हैं 
जो वो सुनना चाहते हैं.. “शुभ गुरुवार गुड मॉर्निंग”

आप लिखिए, चित्र बनाइए, या डांस कीजिए पर उसी 
अंदाज में रहिए जो आपका अपना हो.. “शुभ गुरुवार”

संकल्प वह चमत्कारी जादू है दोस्तों , जिसे, दैनिक जीवन 
में नियमित रूप से अपनाने से ही, मानव का कायाकल्प हो जाता है..
 “शुभ गुरुवार”

शुभ-गुरुवर

दृढ़-संकल्प एक केंद्र के समान है, जो की हमें चंड प्रलोभन से बचाता है, 
दुर्बल और डांवाडोल होने से हमारी रक्षा करता है।.. “गुड मॉर्निंग गुरुवार”

कुछ न खरीदो तो भी, आत्मा को
महका ही देती हैं.. “शुभ गुरुवार सुप्रभात”

सबसे बड़ा दान तो अभयदान है, जो सत्य, अहिंसा का पालन, 
करने से दिया जा सकता है.. 
“शुभ बृहस्पतिवार गुड मॉर्निंग”

अधिकार खोकर बैठे रहना यह महादुष्कर्म है.. 
“शुभ गुरुवार सुप्रभात”

जिस प्रकार छोटी नदियां। बड़ी नदी का बहाव बन जाती है, वैसे ही 
हमारे छोटे-छोटे प्रयास निश्चित ही जिंदगी में, बड़ा परिवर्तन लाने 
में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।.. 
“शुभ गुरुवार गुड मॉर्निंग”

उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा क्यों न हो, लेकिन वास्तव में बड़ा वही है 
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम है, स्नेह है, सम्मान की भावना है। .
 “शुभ गुरुवार सुप्रभात”

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प