Skip to main content

Shayari for Intezaar, Intezaar Shayari in Hindi for girlfriend/boyfriend

Shayari for Intezaar, Intezaar Shayari in Hindi for girlfriend/boyfriend. इंतज़ार शायरी हमारी जिंदगी के उस पल को दर्शाता है। जिस पल में हम किसी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस पल में किसी के प्यार में कितने डूबे होते हैं हमें पता चलता है। तो इस आर्टिकल में हम आपको आपके दिल के उस फीलिंग्स को सामने वाले को बताने के लिए कुछ इंतजार शायरी लाये हैं।

जिसे उन सुन्दर फोटोज पर सजा के शायरी ऐड करके आपके लिए पोस्ट में ऐड किया है। तो दोस्तों देर किस बात की कीजिये अपने चाहने वाले को इम्प्रेस की वो आपके पास फिर से चले आये।

Shayari for Intezaar, Intezaar Shayari in Hindi for girlfriend/boyfriend

Shayari-on-intezaar
पहली ही नज़र में उनसे प्यार हो गया 
उसके बाद तो फिर दिल का करार हो गया ! 
Shayari-on-intezaar
ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|
Shayari-on-intezaar
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इन्तजार करो......,,, 
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है"
Shayari-for-intezaar,-intezaar-shayari-in-hindi-for-girlfriendboyfriend
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की..! 
फिर इन्तजार तो हम सारी उम्र कर लेंगें..!!
Shayari-for-intezaar,-intezaar-shayari-in-hindi-for-girlfriend
हजा़र पर्दों में खु़द को छुपा के बैठ मगर,
तुझे कभी न कभी बेनक़ाब कर दूँगा ।।
मुझे यकीं है कि महफ़िल की रोशनी हूँ मैं,
उन्हें ये खौफ़ कि महफ़िल ख़राब कर दूँगा ।।
मुझे गिलास के अन्दर ही कै़द रख वर्ना,
मैं सारे शहर का पानी शराब कर दूँगा ।।
महाजनों से कहो थोड़ा इन्तजार करें,
शराबख़ाने से आकर हिसाब कर दूँगा ।।

Intezaar Shayari in Hindi for girlfriend/boyfriend

Shayari-for-intezaar,-intezaar-shayari-in-hindi-for-boyfriend
Hiding in the hazards, but
I will expose you at some time.
I am sure that I am the light of the temple,
This fear will spoil them.
Keep me in a glass inside or else,
I will make the whole city water-alcohol.
Tell the Mahajans, wait for a little,
I will come and calculate from the tavern.
Intezaar-shayari-hindi
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो... 
इन्तजार उसका. 
जिसको एहसास तक नहीं।
intezaar shayari in hindi
जो सफर की
शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस, एक बार चलने का
हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो
रास्ते भी इन्तजार करते हैं..
intezaar shayari 2 lines
अपने होकर भी अपने ना हो सके हम 
वो अजनबी होकर भी राज़दार हो गया ।
उस एक लम्हे ने ऐसा असर किया 
कि हर लम्हा जैसे खुद इन्तज़ार हो गया ! 
एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा:
मत कर इन्तज़ार इस जन्म में
उसका,मिलना मुश्किल है”

Shayari for Intezaar

मैंने भी कह दिया:
“लेने दे मज़ा इन्तज़ार का,अगले जन्म में
तो मुमकिन है”
फिर ख़ुदा ने कहा:
“मत कर इतना प्यार,बहुत
पछतायेगा”
मुस्कुरा के मैंने कहा:
देखते हैं तू कितना मुझे और
तड़पायेगा

Comments

OM said…
Nice

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प