Skip to main content

दुआ शायरी-Dua in shayari, Dua shayari hindi with image Sms Dp

दुआ शायरी-Dua in shayari, Dua shayari hindi with image Sms Dp. Dua Shayari Ke Es Pyare Se Article Men Hum Ap Sabhi Shayari Premiyon Keliye Laye Hain. Dua in shayari, Dua shayari, Dua shayari hindi, Dua shayari in hindi, Dua shayari with image, Dua shayari images, Dua shayari image, love dua shayari, Dua sms shayari, Dua shayari Dosti, dua shayari dp

हमने इस आर्टिकल में आप लोगों के लिए कुछ चुनिंदे शायरों द्वारा लिखी गई दुआ शायरी सम्मिलित किया है। जिसमें हमारे सायर हैं। .. खलील तनवीर साहब, बशीर बद्र, इफ्तिखार आरिफ, मुनव्वर राणा, जलील मानिकपुरी, दाग देहलवी, आमिर उस्मानी, हफीज जालंधरी आदि के कुछ चुनिंदा।

Dua in shayari, Dua shayari hindi with image Sms Dp

दुआ शायरी-Dua in shayari, Dua shayari hindi with image Sms Dp

दुआ शायरी आप लोगों के लिए इस आर्टिकल में सम्मिलित किया है। यह सभी शायर अपने समय के चुनिंदे शहरों में से एक माने जाते हैं। इन्होंने बहुत सारी शायरियां, गजलें कहीं हैं जिन्हें लोग बड़े धैर्य से बड़े चाव से सुनते हैं। तो हमने इन सबों की शायरियों को सुंदर सी तस्वीरों पर

Dua in shayari, Dua shayari hindi with image Sms Dp

आप सबों के लिए सुसज्जित ढंग से सजाकर इस पोस्ट में सम्मिलित किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा प्रोवाइड की जा रही सभी शायरियां अवश्य पसंद आएंगे धन्यवाद दोस्तों।

Dua in Shayari

love-dua-shayari
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल 
दुआ वही है जो दिल 💓से कभी निकलती है 
-:दाग़ देहलवी:-
dua-sms-shayari
किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी 
ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों 😒से नम कर दे 
-:बशीर बद्र:-
dua-sms-shayari-dua
दुआ को हात उठाते हुए लरज़ता हूँ 
कभी दुआ 🙌नहीं माँगी थी माँ के होते हुए 
-:इफ़्तिख़ार आरिफ़:-
dua-shayaris-dosti
औरों की बुराई को न देखूँ 👀वो नज़र दे 
हाँ अपनी Burai को परखने का हुनर दे 
-:खलील तनवीर:-
dua-shayari
Duniyan तो टूटते हुए , 
तारे से भी दुआ माँगती है...💔
👍👍👍👍👍👍
कौन कहता है बर्बादी , 
किसी के काम नहीं आती...💔
dua-shayari-with-image
हर दुआ पढ़ ली है,
हर वजीफा कर लिया।
ऐ Khuda 😓अब दे भी दे,
जो किस्मत ने है छीन लिया।
dua-shayari-in-hindi
बाक़ी ही क्या रहा है तुझे माँगने के बाद 
बस इक 😣दुआ में छूट गए हर दुआ से हम 
-:आमिर उस्मानी:-
dua-shayari-images
Duane Yad kara dee Gayi thin 👦Bachapan Mein 
so Zakhm Khate Rahe aur dua die Gae ham 
-: Iftikhar Arif:-
dua-shayari-image
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है 
जब Yaad हम आ जाएँ 👏मिलने की दुआ करना 
-:जलील मानिकपूरी:-
dua-shayari-hindi

Dua Shayari Hindi with image Sms Dp

दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में 
सो ज़ख़्म खाते रहे 💘और दुआ दिए गए हम 
-:इफ़्तिख़ार आरिफ़:-
dua-shayari-dps
Door Rahati hain Sada Un se Balaen Sahil 
Apane Maa Bap 👪ki jo roz dua lete hain 
-:Mohammad ali sahil:-
dua-shayari-dp
अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा 
तुम्हें जिस ने Dil से भुला💔 दिया उसे भूलने की दुआ करो 
-:बशीर बद्र:-
dua-shayari-dosti
दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिल 
अपने 🙇माँ Bap की जो रोज़ दुआ लेते हैं 
-:मोहम्मद अली साहिल:-
dua-in-shayari
बुलंद हाथों 👍में ज़ंजीर डाल देते हैं 
Ajib रस्म चली है दुआ न माँगे कोई 
-:इफ़्तिख़ार आरिफ़:-
Dua shayari Dosti, dua shayar
हाए कोई दवा करो हाए कोई दुआ करो 
हाए Zigar में 💘दर्द है हाए जिगर को क्या करूँ 
-:हफ़ीज़ जालंधरी:-
Dua in shayari, Dua shayari, Dua shayari hindi, Dua
जब भी Kashti मिरी सैलाब में आ जाती है 
माँ दुआ करती हुई 😙ख़्वाब में आ जाती है 
-:मुनव्वर राना:-
Dua in shayari, Dua shayari, Dua shayari hindi, Dua shayari in hindi
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले 💆उन्हीं के Darwaje पे दस्तक देती हैं !!
Dua in shayari, Dua shayari
नीचे आ गिरती है हर बार दुआ मेरी.....
पता नहीं कितनी Unchaiपर खुदा रहता हैं.......
Dua in shayari

Dua in shayari, Dua shayari, Dua shayari hindi with image Sms Dp

तुम जियो हजारों साल यह दुआ है हमारी। यह दुआ है मेरी रब से तुझे आशिकों में सबसे मेरी आशिकी पसंद आए। तो दोस्तों इसी तरह की बहुत सारी शायरी, गजल सोंग्स, आदि दुआ पर लिखे गए हैं बोले गए हैं। और गाए गए हैं। आज के इस पोस्ट में मैं आप सबों के लिए दुआ शायरी लेकर आया हूं।

आज इस पोस्ट में जो भी शायरी होगी वह दुआ पर लिखी होगी। लोग अक्सर ऊपर वाले से दुआ मांगते हैं। की ऊपर वाला हमें खुश रखें हमारे परिवार के सभी लोग खुश रहें आदि। पर जो लोग मोहब्बत में होते हैं। प्रेम में होते हैं। वे Dua मांगते हैं कि मेरी प्रेमिका या प्रेमी आने वाले समय में हमारे साथ रहे या हम उसके साथ रहे।

हम दोनों के बीच कोई अनबन ना हो और हमारी जिंदगी जो आने वाली है। खुशी-खुशी बीते मां बाप भी अपने बच्चों के लिए दुआ करते हैं और बच्चे भी अपने माता-पिता के लिए दुआ करते हैं। पर आज का हमारा यह शायरी होगा जिसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को शायरी पहुंचाना है।

Dua shayari

जो दुआ पर शायरी ढूंढते हैं। हमने बहुत सारी शायरियां इस पोस्ट में एकत्रित की है। जो मुख्यतः दुआ पर लिखी गई है। दुआएं कई तरह की होती हैं अगर प्रेम प्रसंग की बात करें। तो दुआ अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए ही मांगी जाती है।

और यदि परिवार जनों की बात करें तो परिवार के बड़े बुजुर्ग अक्सर छोटे बच्चों के लिए Dua in shayari मांगते तो आज का हमारा पोस्ट दुआ पर लिखा गया है। जिसमें बहुत सारी दुआ शायरियां हमने आप लोगों के लिए जमा किया है। नीचे दिया गया Dua shayari images आप सभी अपने हिसाब से जिनके के साथ भी साझा करना चाहे साझा कर सकते हैं।

शेयर कर सकते हैं। हमने सारी शायरी को इमेज के ऊपर (Dua shayari with imageअच्छे से सजाकर लिखा है। और आप लोगों के लिए तैयार किया है।

  1. Dua in shayari
  2. dua shayari
  3. #dua shayari hindi
  4. dua shayari in hindi
  5. @dua shayari with image
  6. dua shayari images
  7. Dua shayari image
  8. love dua shayari
  9. dua sms shayari
  10. All dua shayari dosti
  11. dua shayari dp

love And Sad dua shayari, Dua sms shayari

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है।।
नीचे आ गिरती है 
हर बार दुआ मेरी......
पता नहीं कितनी ऊचाई पर 
खुदा रहता हैं........
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, 
तो भी कोई बात नहीं, वैसे भी हम 
खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है...
एक आस, एक एहसास, 
मेरी सोच और बस तुम
एक सवाल, एक मजाल, 
तुम्हारा ख़याल और बस तुम

एक बात, एक शाम, 
तुम्हारा साथ और बस तुम
एक दुआ, एक फ़रियाद, 
तुम्हारी याद और बस तुम
मेरा जूनून, मेरा सुकून,
बस तुम और बस तुम

Love Dua Shayari

दर्द बेहद है 
दवा कोई नही 
मेरे पास मेरे आसू 
 के सिवा कोई नही 
बद्दुआ हज़ार पर
दुआ कोई नही 
अपने तो लगे बहुत 
अपना हुआ कोई नही 
आज भी ख्वाबो ख्याल मे
उसके अलावा कोई नही
सच्ची मोहब्बत में बिछड़ने के बाद 
एक वो है जो रोज़ मेरी लंबी उमर 
और सलामती की दुआ मांगता है,
एक मै हूं जो उससे बिछड़कर 
रोज़ मौत का इंतजार करता हूं
शिकायत और दुआ मे जब एक ही शख़्स हो
तो समझ लो इश्क़ करने की अदा आ गयी तुम्हें..
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ 
इस क़दर, दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा 
संभलने के लिये..कोई तुम्हे ना 
मांगे...ये भी दुआ मांगते हैं हम...सन्नू

Dua SMS Shayari

Aankhon में जो क़ैद वो मंजर अलग है 
मिले जो अपनो से वो खंजर अलग है 
नहीं बढ़े आगे तो अटक जाओगे 
और ली हर   किसी से  राह तो  भटक जाओगे
Kabhi जात पात तो कभी धर्म Adharmकी लड़ाई है 
अरे मैं पूछता की ये कौन सी पढ़ाई है 
अपनों से Jyada कोई अजीज नहीं होता 
और चाहकर भी ना मिले कुछ तो नसीब नहीं होता 
अकेला कुछ नहीं कोई, Jarurat है अपनों के साथ की।
गैरों का क्या गर खबर भी हो आपके कच्चे मकान की 
तब भी दुआ करेंगे बरसात की 
वक्त का क्या ये तो हर कोई बिता लेता है 
मगर प्यार वहीं सच्चा है जो हर हाल में निभा लेता है

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प