Skip to main content

Raat shayari, Raat shayari in hindi 2 lines, Rat ki shayari, रात शायरी

Raat shayari, Raat shayari in hindi 2 lines, Rat ki shayari, रात शायरी. Rat Shayari Ke es Pyare Se post Men Apka Swagat Hai. Doston Hr rat ko hamen ek nayi shayari. Apne priy janon ko ya premi/premika ko wish karane ke liye chahiye hoti hai. to yh post apko bahut sare Raat Shayari ye rubru karayega.

नमस्ते दोस्तों इस पोस्ट में मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं। Raat shayari दोस्तों बहुत से ऐसे लोग हैं जो रात की शायरी ढूंढते रहते हैं इंटरनेट पर। दोस्तों हमारा यह पोस्ट आपके लिए रात शायरी ढूंढने की मुश्किलों को दूर करेंगे। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आप लोगों के लिए बहुत सारी रात शायरी इकट्ठा किया है।

Raat shayari, Raat shayari in hindi 2 lines, Rat ki shayari, रात शायरी

और आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं। हमारे द्वारा प्रोवाइड की जा रही इन रात शायरियों में सैड रात शायरी, हैप्पी रात शायरी, और इस तरह की बहुत सारी Raat shayari हमने ऐड किया है। जिसे हमने फोटो पर बहुत ही सुंदर ढंग से ऐड करके आप लोगों के लिए एकत्रित किया है। और हमारे द्वारा यह सभी शायरियां बहुत ही सुंदर और सजीले ढंग से इमेजओं के ऊपर लिखी गई है।

हमने बहुत ही मेहनत से आप लोगों के लिए यह शायरी लिखी है। नीचे बहुत सारी शायरियां जो की रात पर लिखी गई हैं। आप लोगों के लिए उपलब्ध है। आप इन्हें अपने सगे संबंधियों को अवश्य भेज सकते हैं। क्योंकि हम लोगों के मन को एक हद तक समझ कर रात शायरियां या कोई भी शायरी जो हमारे इसके स्टेटस clinic.com पर उपलब्ध है

Raat shayari, Raat shayari in hindi 2 lines, Rat ki shayari, रात शायरी

लिखते हैं। हमारे उम्मीद से आपको हमारे द्वारा उपलब्ध की गई यह सभी रात शायरियां आपको अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए प्रेरित करेंगे। धन्यवाद। दोस्तों हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई रात शायरियों को आप अपने सगे-संबंधियों के साथ जरूर साझा करें।

धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं फिर एक नई पोस्ट के साथ। तब तक के लिए आप नीचे दी गई रात शायरियों को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें धन्यवाद।

Raat shayari, Raat shayari in hindi 2 lines, Rat ki shayari, रात शायरी

सारी रात ये सोचकर,  मैं सो न सका ए Sanam
कहीं वो मुझे सोता देख, हाथों से हाथ न छुड़ा ले...

मैं रातों को भी जागा हूँ, 
 हर कौने में भागा हूँ !
 बुनते है सपने जिससे,
  हाँ मैं वही धागा हूँ ॥
"प्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूँ है”
“अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यू है”
“जब यही प्यार आँखो के सामने किसी और का हो जाए”
“तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूँ है”

 Raat Shayari

❛रात की धड़कन जब तक जारी रहती है
सोते नहीं हम जिम्मेदारी रहती है❜
चलो न नई शरारत करते है 
वो हीज्र की रात को भुलकर 
नई शुरूआत करते है,
तुम हम हो जाना और हम तुम हो जाते है.....
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है;
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है;
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी;
हमसफर उनका कोई और होता है!
चले जो कदम कदम तू साथ मेरे तो तेरे साथ से प्यार हो जाए.
थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा तो अपने हाथ से प्यार हो जाए.
जिस रात आए खवाबों मे तू उस सुहानी रात से प्यार हो जाए.
जिस बात मे आए जीकर तेरा तो उसी बात से प्यार हो जाए.
जो पुकारे तू प्यार से नाम मेरा तो अपने ही नाम से प्यार हो जाए.
होता है इतना खूबसूरत ये प्यार अगर तो खुदा करे तुझे भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए.

Raat shayari, Raat shayari in hindi

रात-शायरी
Raat shayari
अरमान कोई सीने में आग लगा देता है,
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है,
पूंछता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो,
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है..
रात-पर-शायरी
नींद आए या ना आए...
चिराग बुझा दिया करो ❤️
यूँ रात भर किसी का जलना,
हमसे देखा नहीं जाता...!!
Best-red-moon-during-night-rat-shayari
Raat shayari
रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से...
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया !!!
Raat shayari
Rat-Shayari
रात भर जलता रहा ये दिल उसकी याद में 
समझ नही आता दर्द प्यार करने से होता है 
या याद करने से ...🌹
raat-shayari
लग जा गले के फिर ये
हसीं रात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो ना हो
raat-shayari-in-hindi

2 lines, Rat ki Shayari
रात के इस सन्नाटे में हमने क्या-क्या धोके खाए है, 
अपना ही जब दिल धड़का तो हम समझे वो आए है
raat-shayari-2-lines-in-hindi
रात भर भटका है मन मोहब्बत के  पते पे
चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं चला
raat-ki-shayari
रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आँसू.....
सुबह उठते ही वो बोले कल रात बारिश गजब की थी...
raat-shayari
चाँद के हुस्न पर हर सख्स का हक है
मैं उसे कैसे कहूं की रात को निकला न करे
cute-rat-shayari
Raat shayari
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर.
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर।

Raat shayari, Raat shayari in Hindi 2 lines, Rat ki shayari, रात शायरी

रौशनी को भूल गए Raat क्या हुई चाँद का निकला सूरज को भूल गए 
माना कुछ देर हमने आपको मैसेज नहीं किया तो क्या आप हमें याद करना भूल गए। 

तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये Raaten तेरे बिना कैसे गुजर गई ये Raten 
बहोत लम्बी हे घडिया इंतजार की करवट बदल बदल कर कटेंगी ये Raten। 

मुझसे वाकिफ हे यु तो हर रंग का मौसम 
मगर Raat की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती हे। 

दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई Raat गुजरी फिर सुबह आई 
आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो आपको छू कर हमारी पास आई। 

तुम ना हो तो ये चाँदनी Rat भी मुझे डराने लगती है
इन तकियों की सरसराहट भी धमकाने लगती है।

तेरे ना होने पर चाँद को देख जिलेते है हम उस वक्त को वो गम हस कर पिलेते है हम।
बस अब दिल ये कहे जल्दी तेरा दीदार करूँ इस चाँद को देख कब तक तेरा इंतजार करूँ।

जानकर अनजान बनता है ये चाँद भी ,क्यूंकि उसे पता है मेरे महबूब के बारे में।
क्यों वो शेखिया बखारता है अपने नूर के बारे में जबकि वो जनता है मेरे महबूब के बारे में।

चाँद फिर आज अपनी छत से शर्मा कर अपनी नीचे उतर गया
उनकी ये शर्माहट देख हाये....... में मर गया।

आज बादलों में छिपा ये चाँद मुस्कुरा क्यों रहा है
इसे देख मेरे लफ्ज ठहरे हैं पर ये गुनगुना क्यों रहा है।

Chand की ये शायरी में आपको रीझने के लिए करता हूँ
बातों को बनाकर कोशिश मुस्कुराने की करता हूँ।

चाँद की ये चाँदनी झूठी है तुम्हारी हर बात झूठी  है।
और तो और तुम्हारा प्यार भी झूठा है।

इस अँधेरे जीवन की रोशनी बन कर देखो आज चाँद भी आगया
मेरे आँगन में .... मेरी  Jivan संगिनी बन कर।

ऐ चाँद तेरे सारे दाग हटा कर तेरे जीवन से जुड़ ,तुझे अपने बनाकर
जी लूंगा तेरे संग ये जिंदगी अधूरी रखूंगा तुम्हे इन पलकों पर अपना एक Sapna बना कर।

तुमसे पहले भी Raten हमारी बीतती थी बिना नींद के ही आने 
से इन आंखों को अब जागने का एक मतलब मिल गया..

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई, हम न सोए Rat थक कर सो गई.

नींद Churane वाले पूछते हैं सोते क्यूँ नहीं, इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यूँ नही.

ख्वाहिश चाहत से बढ़ गई तू Ibadat हो गई हैं, मेरी नींदों को भी तेरे सपनों की आदत हो गई हैं.

Comments

shayari wali said…
काफी सुन्दर शायरियां है। धन्यवाद।

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प