Skip to main content

Kharna Chhath Puja Kharna Wishes Kharna Kya hai

Kharna Chhath Puja Kharna Wishes Kharna Kya haiIs Post Me Kharana Wishes, Kharna Kaise Manate Hain. Prasad Kaise Banate Hain. Kin-Kin Chijon ka Dhyan Rakhana Chahye. Kharna Status, Kharna Shayari photo, Aadi Aapako Milenge.

इस पोस्ट में खरना विशेज, खरना कैसे मनाते हैं। प्रसाद कैसे बनाते हैं। किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। खरना स्टेटस, खरना शायरी फोटो, आदि आपको मिलेंगे।

Kharna Chhath Puja Kharna Wishes Kharna Kya hai

2022 में 28 अक्टूबर को नहाय-खाय यानी kaddu Bhat से छठ व्रत का आरंभ होगा। अगले दिन 29 अक्टूबर को खरना किया जाएगा। 30 अक्टूबर षष्ठी तिथि को मुख्य #छठ पूजन किया जाएगा जिसमे डूबते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा। तथा 31 अक्टूबर सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा। और पारण किया जाएगा। 

छठ पूजा का दूसरा दिन खरना पहला दिन छठ पूजा का नहाए खाए होता है। जिसे कद्दू भात भी बोला जाता है। और दूसरे दिन छठ पूजा का व्रत जिसमें की खरना। तो आगे हम जानते हैं कि खरना कि क्या-क्या विधियां है। दोस्तों खरना में जो व्रती होती हैं वह एक नए घर में या जिसके पास पुराना घर ही है।

Kharna-Chhath-Puja-Kharna-Wishes-Kharna-Kya-hai

तो उस घर को पहले से ही धो कर साफ किया जाता है। यदि पक्के मकान हो तो उनमें पानी से पूरे घर को साफ किया जाता है। और उस घर में किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं होती है। पहले से कोई भी चप्पल पहनकर या इस तरह की कोई भी पूजा पाठ के विरुद्ध एक्टिविटी नहीं की जाती है।

उस घर को साफ किया जाता है और उस घर में बच्चों की आवाजाही रोक दी जाती है। और जो भी व्रती होती है। कद्दू भात का भी जो पूजा सामग्री होती है जैसे कद्दू हो गया आदि वह सभी उसी घर में रखे जाते हैं। वह घर छठ पूजा के एक-दो दिन पहले तक आपको पूरा क्लियर कर लेना है साफ कर लेना है।

Kharna Chhath Puja

ताकि आप उसमें पूजा पाठ का सामान रख सके। और दूसरे दिन खरना का दिन भी जो भी सामान उस दिन आएगा या उससे पहले आप छठ पूजा के व्रत के लिए जो भी सामान लाएंगे उसी घर में रखी जाती है। और प्रारंभ होता है खरना। खरना में व्रती सूर्यास्त से पहले पूजा कर ती हैं।

और रात में खरना का सामग्री बनाया जाता है पर सर्वप्रथम उसी घर में मिट्टी का चूल्हा बनाया जाता है। अगर फर्स मिट्टी का हो तो वहीं पर गड्ढा करके एक चूल्हा बनाया जाता है। यदि फर्श बना हो तो उस स्थिति में चूल्हे को आप अलग जगह पर बनाकर नियम के साथ।

Kharna-Wishes-Kharna-Kya-hai
Chhath Puja 

या कोई ऐसी चीज ना हो जिसे व्रत में बाधा हो तो आपको पूरे साफ-सफाई के साथ दूसरे जगह पर दूल्हा बनाना है। चूल्हा बनाने के बाद जब चूल्हा सूख जाता है। तो उसी घर में चूल्हा को रखकर रत के वक्त पूजा की जाती है। सूर्यास्त से पहले सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है।

Kharna Kya hai

और उसके बाद रात के समय प्रसाद बनते हैं। जिसमें की शुद्ध दूध का उसमें पानी का उपयोग नहीं किया जाता है खीर बनता है। दूध का खीर और उस खीर में गुड़ डाला जाता है। चीनी का उपयोग नहीं किया जाता है। और ध्यान रखने वाली बात होती है कि आपको गुड बाद में डालना है खीर में ताकि दूध ना फटे।

इसके बाद फल चढ़ाए जाते हैं जितने फल आपको मार्केट में उपलब्ध हो। खरना के दिन चढ़ा सकते हैं। या कम से कम 5 फल होने चाहिए। और उसमें आप जितने ज्यादा फल जुटा पाएं वह आपकी खुशी पर डिपेंड करता है। और खरना में रोटी बनती है इसमें पूरी आदि का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए रोटी बनाई जाती है गाय के घी में।

Kharna-Chhath-Puja-Kharna-Wishes
Happy Chhath puja 

और यह रोटी इस प्रकार से बनता है जिसे आप दोस्ती कहते हैं। दोनों को जोड़कर जो बनती है आप रोटी बेल के रोटी को जोड़कर दोस्ती बनाते है। जिसे कहते हैं देसी भाषा में दोस्ती बोला जाता है। या आप रोटी बनाए तो उसमें घी लगा दे। क्योंकि खरना का जो व्रत होता है इसमें सूखी रोटी नहीं चढ़ाये जाते। इसलिए दोस्ती बनाती हैं।

Chhath Puja Kharna Khir Banana

और जो भी दूध मिले उसमें बिना पानी मिलाये खीर बनता है। और अरवा चावल खीर में उपयोग में लिया जाता है। प्रत्येक कार्य इस व्रत के चाहे बनाना हो, खरना हो, या कद्दू भात हो, या छठ का कोई भी कार्य  हो पूरे नियम के साथ किया जाता है। बच्चों को पूजा वाले घर से दूर रखा जाता है। बच्चों को उस घर जाने की अनुमति नहीं होती है।

और साफ सफाई का भी ध्यान रखना होता है। खरना में रोटी/दोस्ती, खीर आदि सब कुछ बना के। जैसे कि अरवा चावल और गुड़ के साथ खीर बनता है। दोस्ती बनती है। रोटी की एवं इसे चढ़ाया जाता है। और इसमें पांच फल का भी चढ़ाने का नियम है। और साथ ही जो व्रती होती हैं।

Kharna-Wishes

खरना के दिन से ब्रह्मचर्य का पालन करती हैं। अपने मन को शुद्ध करके जमीन पर होती है उसी पूजा घर में। तो खरना में इतनी चीजें बनाकर उसे चढ़ाया जाता है। और घर को पूरी तरह से लॉक करके चढ़ाया जाता है। उस वक्त कोई भी नहीं आता है उस घर में। और उस वक्त जब प्रसाद चढ़ा रही होती हैं।

Chhath Puja Kharna Wishes Images

तो नई साड़ी पहनती हैं और एक बात ध्यान रखें कि साड़ी या व्रती का जो भी वस्त्र होगा। उसमें काले रंग का वस्त्र का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। काला वस्त्र पहनने का नियम नहीं है। और व्रती चूड़ी भी पहनती हैं लाहठी की और यदि ना मिले तो कांच की भी चूड़ी पहन सकती हैं।

व्रती सज धज के चूड़ी पहन के, साड़ी पहन के जो भी वस्त्र होता है वह पहन के और जो भी वस्त्र पहनती हैं। वह सारे वस्त्र नयी होती है। पूजा पर बैठती हैं खुद से प्रसाद बनाती हैं। खरना का जो भी सामान होता है जो भी प्रसाद बनता है वह खुद बनाते हैं। उसमें किसी और का सहारा नहीं लेना चाहिए।

Kharna-Chhath-Puja

थोड़ा बहुत ले सकती हैं। परंतु प्रसाद खुद से बनाना पड़ता है। उसके बाद सब कुछ बना कर पूजा पर बैठती है नए वस्त्र आदि पहन कर पूजा करती है। और रात के समय घर को बंद किया जाता है और पूजा किया जाता है। पूजा के उपरांत जो भी चीज चढ़ाई जाती है वह आस पड़ोस में

अपने घर के बच्चों में, बांटा जाता है। सभी कोई प्रसाद के रूप में उसे खाते हैं। सभी को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। खरना का भी बहुत ही नियम के साथ पालन किया जाता है। 
Chhath-Puja-Kharna-Wishes

Chhath-Wishes-Kharna-Kya-hai

छठ-पूजा-का-दूसरा-दिन-खरना-Chhathpuja

छठ-पूजा-का-खरना

छठ-पूजा-का-दूसरा-दिन-खरना


Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प