Skip to main content

Happy rose day status Quotes Shayari Image in Hindi Happy rose day 2023

Happy rose day status Quotes Shayari Image in Hindi Happy rose day 2023. Friends Hindi Aur Urdu Ke Jane Mane Kaviyon Shayro Ke. Rose day Shayari Hai Yahan. rose day, World rose day, the rose day is on which date, happy rose day 2023, roses for valentines, valentines day roses, happy rose day quotes, Happy rose day my love, Rose day status, happy rose day wishes images. 

दोस्तों संसार की प्रत्येक वस्तुएं खूबसूरत हैं, लाजवाब है। लेकिन हमारे शायरों ने कुछ खास चीजों पर, खास बिंबो को चुना है अपनी Shayari के मोतियों के रूप में। जिसे पिरो  -पिरो कर बहुत सी शायरियां, गजलें आदि लिखी गई है। और आज के इस पोस्ट का विषय भी उन्ही में से एक गुलाब है।

Happy_rose_day_status_Quotes_Shayari_Image_in_Hindi_Happy_rose_day_2023
Happy rose day my love

जिस पर मैंने Happy Rose day के रूप में गुलाबों पर कहीं गयी खास अल्फाज जो कि गुलाब की खुशबू जैसी महकती है। इस आर्टिकल में  की तरह पिरोया है। दोस्तों गुलाब का रंग महबूबा के गलों के रंग से मिलता है। गुलाब की खुशबू हवाओं में रवानी ले आती है। कुछ ऐसे ही बेहतरीन अल्फाज गुलाब की खुशबू को बिछड़ते हुए रोज दे के इस आर्टिकल में पेस है आपके लिए। 

Happy rose day status Quotes Shayari Image in Hindi Happy rose day 2023

Valentines day सप्ताह के इस पहले दिन में आपका स्वागत है। आपको और आप सभी दोस्तों को जो इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं Happy Rose day। इस पोस्ट में मैंने आप लोगों के लिए। हैप्पी Rose day Speciale Quotes, स्टेटस, Shayari लेकर आया हूं। जो मेरी कड़ी मेहनत से तैयार की गई इमेज 

Happy rose day status Quotes Shayari Image in Hindi Happy rose day 2023
Happy rose day 2023

और स्टेटस का एहसास दिलाएगा आपको, कि मैंने कितने मेहनत से इस पोस्ट को तैयार किया है। क्योंकि इस पोस्ट के सभी इमेजेस काफी यूनिक होंगे। और सभी इमेज को मैंने बेहतर से बेहतर डिजाइन देने की कोशिश की है। ताकि आप अपने अपनों को हमारे इन इमेज के जरिए इंप्रेस कर सकें

मैं 😙चाहता था कि उस को Gulab 🌹 पेश करूँ
वो ख़ुद Gulab 🌹 था उस को Gulab 🌹 क्या देता
- अफ़ज़ल इलाहाबादी -
सुनो ☺कि अब हम Gulab 🌹 देंगे Gulab 🌹 लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
- जावेद अनवर -
दिन में आने लगे हैं 💗ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक Gulab 🌹 मुझे
- इफ़्तिख़ार राग़िब -
मेरे 👄होंटों पे ख़ामुशी है बहुत
इन Gulabon 🌹 पे तितलियाँ रख दे
- शकील आज़मी -
किसी ने 👕मुझ से कह दिया था ज़िंदगी पे ग़ौर कर
मैं शाख़ पर खिला हुआ Gulab 🌹 देखता रहा
- अफ़ज़ाल फ़िरदौस -
Happy_rose_day_2023

Rose day Kab Hai

Rose day Kab Hai....... दोस्तों प्रत्येक वर्ष फरवरी का जो महीना होता है वह कपल्स के लिए वेलेंटाइन वीक लेकर आता है। वेलेंटाइन वीक का इंतजार कपल्स पूरे साल करते हैं। क्योंकि इस दिन प्रेमी जोड़ा आपस में गुलाब का आदान-प्रदान करते हैं। 14 फरवरी को Valentines day होता है।


और प्रत्येक वर्ष 7 फरवरी को 🌹Rose day मनाया जाता है। यदि कपल्स के बीच कोई मतभेद हो तो दोनों Rose day को मिलजुल कर। रोजेस का आदान प्रदान कर अपनी गलतफहमी यों को दूर करते हैं। और अपने रिश्तो को प्रगाढ़ बनाते हैं। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक का दिन प्रत्येक वर्ष वेलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है।

rose_day_status
Happy rose day

यदि कोई किसी से प्यार का इजहार करना चाहता है तो Rose day के दिन गुलाब देकर इस रिश्ते की शुरुआत की जाती है। और अगले दिन 8 फरवरी को 👭प्रपोज डे को लोग अपने मन में बसाए प्रियतम को प्रपोज करते हैं। 9 फरवरी को चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट दे कर इस रिश्ते की मिठास को फील किया जाता है।

Valentines Roses

और अगले दिन 9 फरवरी को 🍭चॉकलेट डे के रूप में मनाने के बाद। जब अगला दिन आता है 10 फरवरी का उस दिन टेडी गिफ्ट कर रिश्ते को और आगे बढ़ाया जाता है। 11 फरवरी को 👊प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन कपल या दोस्त एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं।
Monday, 7 February
Rose Day 2023 in India
कि हम कुछ चीजें नहीं करेंगे या कुछ चीजों में हमारी जो सोच है वह इस तरह से मिलनी चाहिए  वगैरह-वगैरह। दोनों में अंडरस्टैंडिंग होती है और प्रॉमिस किए जाते हैं। 12 फरवरी को 🤗हग डे के रूप में मनाया जाता है। और 13 फरवरी को 💋किस डे के रूप में मनाया जाता है।

Happy_rose_day_Shayari
Happy rose day

और अगला दिन 14 फरवरी💏 Valentines day के रूप में मनाया जाता है। तो इस तरह से शुरू होती है Rose day से वैलेंटाइन विक का सफर। और कपल्स अपने रिश्तो को आगे बढ़ाते हुए हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करते हैं। 

Rose day Shayari

दोस्तों इस Rose day पर हम अपने अपनों को विश करेंगे बड़े बड़े शायरों द्वारा गुलाब पर कहे गए बेहतरीन शेरों से। जिसे पढ़कर आपके प्रियतम के दिल में आपके लिए एक अलग सी फीलिंग जगेगी। Rose day के इस पोस्ट में जहां मैं बहुत से बड़े-बड़े शायरों की Shayari को एकत्रित कर, आप लोगों के लिए इस पोस्ट को सजाया हूं। जिसे आप अपने अपनों को हमारे द्वारा प्रोवाइड की जा रही Rose day पोस्ट को शेयर कर 

हैप्पी Rose day विश करेंगे। हम इमेज खुद से बनाते हैं और बेहतर से बेहतर डिजाइन इमेज में देकर अच्छा सा ग्रीटिंग कार्ड तैयार करते हैं। ताकि कि आप अपने अपनों को साझा करते वक्त यह जरूर फिल करेंगे कि यह एक मॉडल और बेहतर हैप्पी Rose day ग्रीटिंग कार्ड है। तो आइए नीचे देखते हैं बहुत सारे Rose day विषय स्टेटस, कोट्स, Shayari.

Happy rose day quotes

आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे पूरी टीम की तरफ से हैप्पी Rose day। Rose day के इस आकर्षक पोस्ट में मैंने गुलाब पर कहे बेहतर और बड़े-बड़े शायरों की Shayari ऐड कर इस पोस्ट को सजाया है। जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड/दोस्तों के साथ जब शेयर करेंगे तो आपको बहुत खुशी महसूस होगी। 

rose_day_Quotes

क्योंकि हमारे द्वारा बनाए गए सारे इमेज मॉडर्न और एचडी में तैयार किए जाते हैं। ताकि आप दूसरों से खुद को अलग साबित कर सकें, कोट्स, स्टेटस और Shayari शेयर करने में। तो इंजॉय कीजिए हमारे इस पोस्ट को जो है हैप्पी Rose day पर लिखे गए।

Valentines day roses

Valentines day को रोज की काफी चलती होती है दोस्तों जिस दिन रोजेस एक नए दिल को दूसरे नए दिलों से मिलाने का बहुत ही अच्छा जरिया होता है। Valentines day रोजेस दो दिलों को आपस में मिलाने का काम करती है। Rose day इस दिन एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को या एक प्रेमिका अपने प्रेमी को रोज गिफ्ट करती है।

Happy_rose_day_status_Quotes_Shayari_Image_in_Hindi_Happy_rose_day_2023
Happy rose day

और अपने दिल की कुछ बातें उनसे शेयर करती है। Rose day को हमारे अपने हमें रोजेस वेट करते हैं। और हम सभी Rose day खुशी के साथ मनाते हैं। दो दिलों को जोड़ने का बहुत ही अच्छा जरिया है Rose day का दिन। वैलेंटाइन विक का  रोज रोज दे दो टूटे हुए दिलों को भी आपस में मिलती है।

यदि 2 लोगों में पहले से मतभेद हो तो वैलेंटाइन विक के Rose day के दिन रोजेस गिफ्ट किए जाते हैं। जिससे एक दूसरे के बीच का जो मनमुटाव होता है। उसे भूल कर हम Valentines day, रोजेस डे के जरिए एक दूसरे के साथ नई शुरुआत करते हैं। 

Rose day status  happy rose day my love

कभी Gulab 🌹 से आने लगी महक उस की
कभी वो अंजुम ओ महताब से निकल आया
- महबूब ज़फ़र -

बिछे थे राहों में फूल कितने
जो भा गया वो Gulab 🌹 हो तुम
- साइमा नसीम बानो -

फिर याद आ गए वही कॉलेज के दिन मुझे
सूखे Gulab 🌹 निकले पुरानी किताब से
- शायान क़ुरैशी -

निकल Gulab 🌹 की मुट्ठी से और ख़ुशबू बन
मैं भागता हूं तिरे पीछे और तू जुगनू बन
- जावेद अनवर -

मैं ने भेजी थी Gulab 🌹ों की बशारत उस को
तोहफ़तन उस ने भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा भेजी है
- हामिद सरोश -

बसी है सूखे Gulab 🌹ों की बात सांसों में
कोई ख़याल किसी याद के हिसार में है
- ख़ालिदा उज़्मा -

आप से जो भी ख़ार खाते हैं
उन की ख़ातिर Gulab 🌹 ले जाओ
- मीनाक्षी जिजीविषा -
तेरे होठो पर एक Gulabi 🌹 शाम लिख दूँ
जी चाहता है जिंदगी तेरे नाम लिख दूँ।
बड़ा 💗दिलकश है हर एक अंदाज तेरा
अपने नाम के आगे तेरा 🙏गुलाम लिख दूँ।।
Happy_rose_day_status_Quotes_Shayari_2023

Happy_rose_day_status_Quotes_Shayari

Happy_rose_day_status_Quotes

Final word

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने Rose day कब है और Rose day को विश करने के लिए आप लोगों के लिए बहुत सारे इमेजेस, फोटोज, वॉलपेपर्स, ग्रीटिंग कार्ड्स, बड़े-बड़े शायरों की शायरियां आदि। तैयार कर इस पोस्ट में सम्मिलित किया जिसे आप अपने वेलेंटाइन वीक में Rose day को विश कर सकें अपने अपनों को।

फोटोज। वॉलपेपर्स आदि के ऊपर लिखे बहुत से शायरों की शायरियां भी मिलेंगी। टू लाइन Rose day Shayari, Rose day विशेज, Rose day इमेज, Rose day फोटो आदि। बहुत सी चीजों से हमने इस पोस्ट को सजाया है बस कमेंट में आपका प्यार चाहिए, धन्यवाद।

More Status Shayari Quotes coming Soon Fast.....

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प