Skip to main content

Dard Bhare Status || Gam Bhare status || Dard Bhare Status in Hindi

Dard Bhare Status || Gam Bhare status || Dard Bhare Status in Hindi. दर्द चाहे जैसा भी हो प्यार मिला दर्द हो या दोस्ती में दिल में जो सिहरन होती है न दोस्तों वो जुबान से बयां करना मुश्किल है। वो Dard वही समझ सकता है जिसे कभी कोई Dard मिला हो। बात यदि प्यार में मिले दर्द की करें तो ये दर्द असहनीय होती है।

Dard-Bhare-Status,Gam-Bhare-status,Dard-Bhare-Status-in-Hindi

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे 
तेरी मर्ज़ी के Mutabik नज़र आएँ कैसे 
- वसीम बरेलवी

क्योंकि प्यार में मिले दर्द में धोखा होता है। और धोखा खाया हुआ इंसान टूट जाता है। आज के इस दर्द भरे स्टेटस में मैं आपलोगों के लिए काफी बेहतरीन से Dard bhare status, गम भरे स्टेटस लेकर आया हूँ। जिससे आप अपने दर्द को कुछ हद तक कम कर पाएंगे। 

Dard Bhare Status || Gam Bhare status || Dard Bhare Status in Hindi

हर पल यही सोचता रहा,
की कहाँ कमी रह गयी थी मेरी चाहत मे
जो उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
की आज तक खुद को नहीं संभल पाया.

दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता 
तुम को भी तो Andaja लगाना नहीं आता 
- वसीम बरेलवी

वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से 
मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता 
- वसीम बरेलवी

सबसे ज्यादा "Dard" तब होता है 
जब हम अपना "Dard" किसी को 
बता नहीं पाते।

हम अपने "Dard" का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो।

कभी "Dard" है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं।
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं।

रोज पिलाता हूँ एक जहर का प्याला उसे
एक "Dard" जो दिल में है, मरता ही नहीं है।

सबसे ज्यादा "Dard" तब होता है 
जब हम अपना "Dard" किसी को 
बता नहीं पाते।

आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,
"Dard" लिख दिया हूँ महसूस कीजिये।

"Dard" तो रोज का तमाशा है,
आज तो सदीद है साईं।

हम अपने "Dard" का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो।

कभी "Dard" है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं।
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं।

रोज पिलाता हूँ एक जहर का प्याला उसे
एक "Dard" जो दिल में है, मरता ही नहीं है।

Dard Bhare Status || Gam Bhare status

कितना Dard भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना, सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में, लौटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं.

न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये, न तुम हो मेरे पास जो Pyar किया जाये,
ये कौन सा Dard दिया है तुमने ऐ सनम, न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये.

मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे, एक बार जो तुम मेरे 
गम से मिलोगे, तो सारी उम्र Mushkura न सकोगे.

तुझे चाहा भी था तुझे पाना भी था, तेरे साथ खुशी का गीत गाना भी था,
लेकिन तुमने मुझे कुछ इस तरह Dhokha दिया, फिर टूटे हुए दिल को समझाना भी था.
Gam Bhare status

वो रात Dard और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये Sochkar नींद से अक्सर, कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी.

छिपा कर Dard अपनी हंसी में, मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़, मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ.

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है, फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये Dard इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा, कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.
Dard Bhare Status

मोहब्बत का इशारा याद रहता है; हर Pyar को अपना Pyar याद रहता है;
दो पल जो गुज़रे Pyar की बाहों मे; मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं.

मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाये हमने, Afshos उन्हें हम पर ऐतबार नहीं,
मत पूछों क्या गुजरती है दिल पर, जब वो कहते है हमें तुमसे Pyar नहीं है.
Gam Bhare status

जो नजर से गुजर जाया करते हैं; वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग Dard को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है; जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा; दिल का हर पन्ना Dard की किताब है.
Dard Bhare Status

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे; वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब Mohabbat में मरने का वक्त आया; हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे.

जा और कोई Duniyan तलाश कर, ऐ इश्क़ में तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे.

Udas ना होना अगर मुलाक़ात ना हो; ख़फ़ा ना होना अगर आपसे बात ना हो;
खुदा करे Jindagi खुशियों से सजे आपकी; भुला लेना उस वक़्त जब आपकी दिन से रात ना हो.
Gam Bhare status

वो तो अपना Dard रो-रो कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि, हम हर Dard मुस्कुरा कर छुपाते रहे.

Dard Bhare Status || Gam Bhare status || Dard Bhare Status in Hindi

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा 
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता 
- वसीम बरेलवी

Dard Bhare status

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया 
जाने क्यूँ आज तेरे Naam पे रोना आया 
- शकील बदायुनी
Dard bhare status

Benam सा ये दर्द
नींद तो Dard के बिस्तर पे भी आ सकती है 
Unki आग़ोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं 
- ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी
Gam bhare status

Benam सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता 
जो बीत गया है वो Gujar क्यूँ नहीं जाता 
- निदा फ़ाज़ली
Gam bhare status

अब के सफ़र में दर्द के पहलू अजीब हैं 
जो लोग हम-ख़याल न थे हम-सफ़र हुए 
- खलील तनवीर
Status dard bhare

Dard Bhare Status Gam Bhare status

दर्द सा दर्द है भरा उसमें
दर्द सा दर्द है भरा उसमें
टूटे दिल की सदा को रोते हैं
-रियाज़ ख़ैराबादी
Status dard bhare

पहलू का दर्द कैसा है ये तो बताइए
देखूँ मैं नब्ज़ हाथ तो अपना बढ़ाइए
-मिर्ज़ा सलामत अली दबीर
Dard bhare status in Hindi

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे 
बेहिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे 
- शकील बदायुनी
Dard bhare status in Hindi

अब ये भी नहीं ठीक
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें 
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं 
- जाँ निसार अख़्तर
Dard bhare whatsapp status

दर्द जितना भी उसे Bedard दुनिया से मिला
शायरी में ढल गया कुछ आँसुओं में बह गया
- हबीब जालिब
Dard bhare whatsapp status

ख़ूब इलाज कर दिया अपने मरीज़-ए-इश्क़ का
दर्द मिटाने आए थे Dard दिया मिटा दिया
- बासित भोपाली
अपना दर्द भुला दें ऐ दिल
Status hindi dard bhare

तसव्वुर ज़ुल्फ़ का गर छोड़ दूँ मिज़्गाँ का खटका है
जो सर के दर्द से फ़ुर्सत मिली दर्द-ए-जिगर होगा
- आग़ा अकबराबादी
Status hindi dard bhare

अपना दर्द भुला दें ऐ दिल उस के दर्द की ख़ातिर
अपने घाव याद न आएँ चाँद का घाव देखें
- अहमद ज़फ़र
Status dard bhare

जब मरीज़-ए-इश्क़ को कोई दवा आई न रास
दर्द ही को दर्द की आख़िर दवा हम ने कहा
Gam bhare status

जी चाहे है ज़िंदा रहिए
दर्द ऐसा है कि जी चाहे है Jinda रहिए 
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है 
Kalim Aajij

Dard Bhare Status in Hindi

अब थकन दर्द बनती जाती है
दिल से कुछ काम भी तो ऐसे लिए
- फ़ातिमा हसन
Dard bhare status in Hindi

अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ तस्कीन हो जाती 
किनारों ने डुबोया है मुझे इस बात का ग़म है 

कैसी तन्हाई टपकती है
बेदर्द मुझ से शरह-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी न पूछ 
काफ़ी है इस Kadar कि जिए जा रहा हूँ मैं 
- Haadi 

दर्द ओ ग़म दिल की तबीअत बन गए 
अब यहाँ आराम ही आराम है 
- जिगर मुरादाबादी
Dard bhare status in Hindi

दिल दबा जाता है कितना आज ग़म के भार से 
कैसी तन्हाई Tapakti है दर ओ दीवार से 
- अकबर हैदराबादी
Status dard bhare

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प