Skip to main content

The Most Incredible Wallpaper About Gym Quotes, Fitness Quotes You'll Ever Read

Gym Quotes, Fitness Quotes, Gym Motivation Quotes, Workout Quotes, Gym Thought. जिम कोट्स जिम फिटनेस के इस पोस्ट में आप सभी जिम प्रेमियों का तहेदिल से स्वागत है। यहाँ मैं आपसबों के लिए बेहतरीन से जिम कोट्स लेकर आया हूँ जिसे पड़ के और अपने उन दोस्तों के साथ साझा कर सबों को मोटीवेट कर पाएंगे। जिसकी जरूररत आज काफी लोगों को है। 

The Most Incredible Wallpaper About Gym Quotes, Fitness Quotes You'll Ever Read

आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सभी इतने व्यस्त रहते हैं। की हमें अपने सरीर को स्वस्थ रखने की भी जरुरत तब महसूस होती है जब हम किसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। तो आइये दोस्तों इस कोट्स के जरिये जिम न कर रहे सभी दोस्तों को जिम करने के लिए प्रेरित करें 
वक्त आ गया हैं अब खुद को बदलने का।
Gym Thought
एक दिन ये सारी #मेहनत  (Mehnat) रंग लाएगी।

Gym Quotes
Gym Quotes
तुम्हारी तरा टाइम पास करना हमे नहीं
आता,और जिम में घंटो #मेहनत (Mehnat) करके
बॉडी बिल्डिंग करना तुम्हे नहीं आता.
कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।
Gym-Motivation Quotes
Gym-Motivation Quotes
अपना टाइम आएगा अपुन भी जिम जाएगा
मस्त वाला बॉडी बनाएगा जो सबके दिल को भायेगा।
नतीजे प्राप्त करना आसान तो नहीं
लेकिन असंभव भी नहीं।

Gym-Quotes
Gym-Quotes
भार उठाना मेरी फितरत में है।

The Most Incredible Wallpaper About Gym Quotes, Fitness Quotes You'll Ever Read

जिस वक़्त आप चदर तान कर सोते हैं
उस वक़्त हम #GYM में पसीना बहा रहे होते हैं।
हेल्थी खाना खाता हूँ, जिम जाता हूँ,
इसलिए दोस्त फिट नजर आता हूँ.

Gym-Thought
Gym-Thought
Healthy खाना खाता हूँ। #GYM जाता हूँ।
इसलिए दोस्त ! Fit नजर आता हूँ।
आज का दर्द कल की जीत है
बहाना मत बनाओ, कैलोरी जलाओ…।
Fitness Quotes
उसे अपनी #मेहनत (Mehnat) पर इतना भरोसा था
की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा
उस पर भरोसा था।
खुद के ऊपर इतना काम करो
की लोगो को अपनी औकात
अपने आप नजर आने लगे।

Workout-Quotes
Workout-Quotes
जिम कर ले बेटा वरना पछतायेगा,
क्या तू दूसरों का थप्पड़ खायेगा.
जब आप हार मानना चाहते हैं
तो याद रखे की आपने शुरुवात क्यों की थी।
Gym Motivation Quotes
औकात की बात मत कर
तेरी बन्दुक से ज्यादा हमारी आँखों का
खौफ हैं, लोगो के दिलो में।
वहीं जिम जाते है जो ख़ुद के लिए समय निकलते है
वरना जिन्दगी के दौड़ में हर कोई परेशान है।
यह समय सोचने के बारे में नही हैं
यह समय बनाने के बारे में हैं।

Workout Quotes, Gym Thought

किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत पर भरोसा करो
एक दिन तुम्हारे सपने जरुर पूरा होंगे।

अगर आप किसी चीज़ को पाना नहीं
चाहते तो आप बिना किसी #लक्ष्य को
पाए ही मृत्यु को प्राप्त हो जाओगे।

मुझे कुछ साबित करने की
जरुरत नही
मेरा समर्थन करें या रास्ते से हट जाए।

विजेता बहाना नहीं बनाते है और आप 
बॉडी वही वही बनाता हैं
जो जिम में फाड़ के #मेहनत (Mehnat) करता है

लड़कियों के पीछे घूमने से अच्छा है,कि जिम
जाया करो,तुम्हारे पीछे लड़कियाँ घूमेंगी.

ना संघर्ष न तकलीफ … तो क्या मज़ा है जीने में …
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं … जब आग लगी हो सीने में।

असंभव और संभव के बीच का अंतर
एक व्यक्ति के #दृढसंकल्प में विराजमान हैं।।

आज जो दर्द तुम महसूस करे रहे हो
कल वो तुम्हारी ताकत होगी जिसका एहसास
आज तुम को धिक्कारने वाले लोग करेंगे।

50+ Global Trends That Will Affect Gym Quotes, Fitness Quotes in 2023

वहीं जिम जाते है जो ख़ुद के लिए समय निकलते है
वरना जिन्दगी के दौड़ में हर कोई परेशान है।

जिस फिटूनेस को देखकर नज़र टिक
जाती हैं उसे बनाने मे सालो लगा जाती हैं।

जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता हैं
लेकिन जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता हैं।

#सफलता हमेशा महानता के बारे में नहीं है
यह स्थिरता के बारे में है लगातार #मेहनत (Mehnat)
करने से #सफलता मिलती है।

बॉडी बनाना हैं तो उसे #अन्दर आने 
दो नही तो उसे बाहर से ही जाने दो।

अच्छे स्वास्थ्य में शरीर रखना एक कर्तव्य हैं
अन्यथा हम अपने मन को
मजबूत और साफ़ रखने में सक्षम नही हो पाएंगे।

संघर्ष और तकलीफ ना हो तो क्या मज़ा है जीने में,
तूफ़ान भी थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

#मेहनत (Mehnat) से अपनी ऐसा नाम कर लो
की तुम्हारे नाम से कोई #मेहनत (Mehnat) करने
को बेताब हो जाए।

जिस वक़्त आप चदर तान कर सोते हैं
उस वक़्त हम #GYM में पसीना बहा रहे होते हैं।

वो कामयाबी ही क्या जो अपनों को भुला दे,
और वो नाकामी ही क्या जो सारी उम्र के लिए रुला दे.

Gym Thought, Gym Quotes, Fitness Quotes

#अरमानी का सूट भी नहीं लगेगा अच्छा
अगर बॉडी फिट नहीं है बच्चा।

देख लेना ज़िन्दगी में #मेहनत (Mehnat) से मिले फल
का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद
से ज़्यादा मीठा लगेगा.

बिखरे ख्वाब और टूटी उम्मीदों के बीच में
लगा हुआ मैं जिंदगी का असली मकसद खोजने।

किसी चीज को चाहने से कुछ नही होता,
तुममे उसे पाने की भूख होनी चाहिए।

जिंदगी के हर संघर्ष में कुछ फायदे छुपे होते हैं।

अ#सफलता केवल आपकी अगली #सफलता
के लिए आपको सीधे सेट करने की दिशा में
एक अस्थायी परिवर्तन है.

वहां #तूफान भी हार जाते है
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं।

जिम में #सफलता की शुरुआत नहीं होती है।
यह आपके दिमाग में शुरू होता है।

#सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी #मेहनत (Mehnat) की आवश्यकता होती है.

जो लोग सोचते हैं कि उनके पास शारीरिक
व्यायाम के लिए समय नहीं है, जल्द ही या बाद
में बीमारी के लिए समय निकालना होगा।
Gym Thought

मांसपेशियां लोड हो रही है…।
उम्र थका नही सकती ठोकरे गिरा नही सकती
अगर जिद हो जीतने की तो हार भी हरा नही सकती।

Gym Motivation Quotes Hindi

तू #जिम मैं आता है वक्त फोड़ने
और मैं आता हूं यहां लोहा तोड़ने.

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

जिंदगी को आसान नही
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता हैं।

#मेहनत (Mehnat) के बाजुओं में जोर ही इतना होता है
मुसीबतें मैदान से बहार आसानी से हो जाती है।

तूफान भी हार जाते है वहां,
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं।

अपने आप पर इतना काम करो की लोगो को,
उनकी औकात क्या है अपने आप नजर आने लगे।

तक़दीर बदल जाती हैं अगर जिंदगी का कोई मकसद हो
वरना, #जिंदगी तो कट ही जाती हैं तक़दीर को इल्जाम देते देते।

तुम सिर्फ मेरा नाम जानते हो
उसके पीछे की कहानी नही।

तुम्हारी पूरी कसरत तो मेरे व्यायाम की शुरुआत है।
जिम में पसीना बहाओ.बहस मत करो वजन उठाओं।
शरीर मजबूत बनाने के लिए कड़ी #मेहनत (Mehnat) करो.

मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिलती है,
उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है.

Workout Motivation Quotes

मेरी औकात अपने बाप से पूछ
जब भी मिलता हैं सलाम ठोकता हैं।

सपना हमेशा बड़े से बड़ा देखो दोस्तों
चाँद नहीं नहीं मिला तो क्या हुआ
आसमान तक तो पहुँचोगे.

सख्त लोग ही
शरीर को सख्त बनाते हैं।

#औकात की बात मत कर तेरी बन्दुक से ज्यादा
हमारी आँखों का खौफ हैं, लोगो के दिलो में।

मैं यह अपने लिए कर रहा हूँ
न कि किसी ओर के लिए।

डरने वालो को ही लोग डरते हैं
बस जरा सी हिम्मत दिखाओ तो
अच्छे -अच्छे भी झुक जाते हैं.

ज़माने लगते है हमारे जैसा बनने में,
हम कई राते जागे हैं इस दिन के लिए।

#मेहनत (Mehnat) का नशा कीजिये
बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
#मेहनत (Mehnat) करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता.

Motivational Gym Thought

आपको #रिजल्ट मिल सकते हैं या बहाने
लेकिन दोनों नही।

अवसर अक्सर कड़ी #मेहनत (Mehnat) के भेस में
छिपे होते हैं , इसलिए ज्यादातर लोग
इन्हें पहचान नहीं पाते.

आज जो दर्द तुम महसूस करे रहे हो कल वो तुम्हारी ताकत होगी 
जिसका एहसास आज तुम को धिक्कारने वाले लोग करेंगे।

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना.

अगर शरीर स्वस्थ नही हैं तो
हम अपने दिमाक को भी मजबूत नही बना पाएंगे।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
#सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है.

आज का दर्द तुम्हारी कल की ताकत होगी,
आज जो लोग तुमको धिक्कारते है,
कल उनकी बातों में नजाकत होगी।

जितना उठाओगे
उतना बनाओगे।
Fitness Motivation Quotes

थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है.

जो कुछ घंटे जिम में गुजारते है
वो दवा और हॉस्पिटल के खर्चे से बच जाते है।

#सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय #जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पे मजबूर कर दे।

विश्वास रखो उस भगवान् पे कभी ज्यादा
मांगो नहीं कम वो कभी देगा नहीं.

कठिन परिश्रम करें, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें 
और बाकी सभी अपने आप होता है। 
उसेन बोल्ट
Fitness Motivation Quotes

प्रेरणा वह है जिस से आप काम शुरू करते हैं। 
आदत वह है जो आपको चलाती है ।
- JIM RYUN

मेरी औकात की बात मत कर क्योकि…
तेरी #बन्दुक से ज्यादा लोगो के दिलो में,
हमारी आँखों का खौफ हैं।

अच्छे स्वास्थ्य की चमक का आनंद लेने के लिए, 
आपको व्यायाम करना चाहिए

फिटनेस किसी और से बेहतर होने के बारे में नहीं है। 
यह आपके इस्तेमाल से बेहतर होने के बारे में है।

ज़िंदगी को आज के हिसाब से जियो,
आपका कल खुद ही बदल जाएगा।

अपने शरीर का ख्याल रखें। यह एक
मात्र स्थान है जहाँ आपको रहना है।

अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं हैं तो,
आपका दिमाग कभी मजबूत नहीं होगा।

Motivational Gym Quotes

व्यायाम राजा है। पोषण रानी है। 
उन्हें एक साथ रखो और तुम्हे एक राज्य मिल जायेगा

जो हमें ज़िंदगी सीखा देती है,
वो हमें ज़िंदगी भर याद रहता है।

मुझे प्रशिक्षण के हर मिनट से नफरत है। लेकिन मैं नहीं छोड़ता, 
अभी दर्द सह लो और शेष जीवन एक विजेता के रूप मैं जिओ

आजकल बात भी उन्हीं लोगों की होती है,
जिन लोगों में कुछ बात होती है।
Workout Motivation Quotes

आज आप जो दर्द महसूस कर रहे हैं, 
वह ताकत आपको कल महसूस होगी।

अपने आप पर इतना काम करो की लोगो को,
उनकी औकात क्या है अपने आप नजर आने लगे।

आज कुछ ऐसा करें जो दूसरों ने नहीं किया. 
कल आप कुछ ऐसा पा लेंगे जो दूसरों ने नहीं पाया।

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर धीरे धीरे बढ़ता जा।

यदि यह आपको चुनौती नहीं देता है, 
तो इसने आपको बदल नहीं सकता
Gym Quotes For Men

आप अपनी प्रगति से आश्चर्यचकित हो सकते हैं।

हमें कड़ी #मेहनत (Mehnat) करनी चाहिए। 
यह कमजोरी से इनकार करने के बारे में नहीं है, 
यह अपने अधिकार को अस्वीकार करने के बारे में है

मंजिल प्राप्त करना कभी आसान नहीं होता,
लेकिन ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प