Skip to main content

Kshama shobhti us bhujang ko jiske paas garal ho. क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो

Kshama shobhti us bhujang ko jiske paas garal ho. क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो. यह पंक्ति राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर रचित कुरुक्षेत्र की है। जो अपनी सहजता और विशिष्टता के कारण सूक्ति बन गयी है। इसका साधारण अर्थ है कि यदि विषधर साँप किसी को न काटे तो बड़ी बात है। 

Kshama-shobhti-us-bhujang-ko-jiske-paas-garal-ho

Kshama shobhti us bhujang ko jiske paas garal ho. क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो

क्योंकि उसके काटने से किसी की प्राण हानि हो सकती है। लेकिन जिस साँप के पास विष ही नहीं हो उसके काटने न काटने से कोई अन्तर नहीं पड़ता।

अब यदि भुजंग अर्थात् साँप को मनुष्य समझकर विषधर सर्प को समर्थ या शक्तिशाली मनुष्य के रूप में अनुभव करें तो अभिप्राय होगा कि जो व्यक्ति किसी को दण्ड देने या हानि पहुँचाने की ताकत रखता है वह यदि किसी को क्षमा कर दे तो इसे उसकी कृपा माननी चाहिए। 

इसके विपरीत जो किसी से बदला लेने या हानि पहुँचाने या दण्ड देने में समर्थ नहीं है अर्थात् कमजोर व्यक्ति है, वह यदि किसी के दण्डनीय अपराध को माफ ही कर दे तो उससे क्या ? उसकी क्षमा का कोई मूल्य या महत्व नहीं होता।

यह पंक्तियाँ रामधारी सिंह 'दिनकर' की प्रसिद्ध कविता "विनय" से ली गई हैं। पूरी कविता इस प्रकार है:

क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो।
उसको क्या जो दन्तहीन विषहीन विनीत सरल हो॥

तीन दिवस तक पंथ मांगते रघुकुल शिरोमणि आए।
धृतराष्ट्र सुनो व्याध न कुत्सित आचरन पर पछताए॥

धर्मराज ने दी आज्ञा करुण ह्रदय से बुलवाया।
भीष्म द्रोण सब सभा छोड़कर आगे बढ़ने पाये॥

कौरव कुमति रही वर रामायण रण पथ अंधा।
सिंहासन पर बैठे रण बीच पांडव थे खड़े हुए॥
 
उठो वीर कोशल पितु धर्मराज सहमे न रहें।
हम भी सन्तान सव्यसाची आज्ञा तुमको देत हैं॥

तुमने इस पर देश छीना अस्त्र छोड़ कर, 
व्रत लौं से जो यम की प्रतिज्ञा भूल गए॥
 
परम धर्ममय हैं हम लौं धीरज धरते हैं।
धीरजधर धीरजधर विजयी भवो अभिलाषित बनते हैं॥

इसीलिए हे अर्जुन आज्ञा करो समय को शीघ्र,
हे कर्ण सूत सुत सखे सिंहासन देना कर्तव्य॥

विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत।
बोले राम सकोप तब भय बिनु होय न प्रीत॥
 

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प