Skip to main content

Role of the young generation in nation building Essay राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका निबंध

Role of the young generation in nation building Essay राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका निबंध. देश के निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका कविवर अवधेश्वर अरुण ने देश और युवा के सम्बन्धों का वर्णन करते हुए लिखा है देश है तन मन हमारा, देश के हम प्राण हैं। देश है मुरली मनोहर देश के हम गान हैं।

सचमुच देश शरीर है तो युवा वर्ग उसका प्राण है। यह युवा वर्ग ही है जो देश को बनाने अथवा बिगाड़ने की शक्ति रखता है। इसलिए देश के निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका की बात आते ही हमारे सामने यह चित्र स्पष्ट हो जाता है कि देश का स्वरूप युवाओं से ही निर्मित होता है।

Role-of-the-young-generation-in-nation-building-Essay
Role of the young generation in nation building Essay

प्रश्न उठता है कि किसी देश के निर्माण की आवश्यकता क्यों और कब होती है ? इसका उत्तर है कि कोई देश जब गुलाम हो जाता है वह देश क्षत-विक्षत और ध्वस्त हो जाता है। दुर्भाग्य से हमारा देश दो सौ वर्षों तक गुलाम बना रहा। फलतः इसका आर्थिक, नैतिक, सामाजिक, 

Role of the young generation in nation building Essay राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका निबंध

राजनीतिक हर तरह से घोषण हुआ। हमारे पूर्वजों ने लड़कर इसे आजाद किया तो देश के रूप में हमें एक खंडहर में हुआ। छिन्न-भिन्न अर्थव्यवस्था, पहचान विहीन राजनीतिक व्यक्तित्व, अशिक्षा से और गरीबा से भरा जन-जीवन, न भोजन का ठिकाना, न स्वास्थ्य रक्षा की सुविधा और न प्रगति करने हेतु कोई साधन। इसलिए देश का निर्माण हमारी अनिवार्य आवश्यकता थी।

यदि हम नया घर बनाते हैं तो वह भी कुछ वर्षों बाद पुराना होने लगता है। पुराना होते ही वह रख-रखाव की अपेक्षा करने लगता है। यदि उसको निरन्तर मरम्मत की सुविधा न मिले तो वह ढहने लगता है। कुरूप होने लगता है। अतः प्रश्न चाहे नव निर्माण का हो चाहे रख-रखाव का हर देश को कर्तव्यनिष्ठ लोगों की आवश्यकता होती है।

आजादी की लड़ाई लड़ते-लड़ते हमारे नेता स्वाधीनता मिलने तक बुजुर्ग हो गये। स्वाधीन भारत में उन्होंने देश के निर्माण की योजनाबद्ध प्रक्रिया प्रारंभ की। लेकिन वे धीरे-धीरे एक-एक कर चले गये और देश के निर्माण का दायित्व अगली पीढ़ी पर छोड़ गये जो निश्चय ही युवा पीढ़ी थी। 

Role of the young generation in nation building Essay

आज वह पीढ़ी भी या तो बूढी हो गयी है या समाप्त हो गयी है और अगली पीढ़ी को यह दायित्व दे गयी है। इस तरह हर पीढ़ी जब पुरानी हो जाती है तो आगे वाली युवा पीढ़ी को दायित्व सौंपकर विदा हो जाती है। जैसे दिनकर जी ने अपनी कविता में पतझड़ को पुरानी पीढ़ी और वसन्त को नयी पीढ़ी का प्रतीक बनाते हुए लिखा है 

मैं शिशिर शीर्णा चली, अब जाग तू मधामास वाली। युवावस्था में स्त्री-पुरुष के मन में उत्साह होता है, शरीर में शक्ति होती है और होती है कुछ कर गुजरने की साध, नाम कमाने की ललक। यह पीढ़ी अपनी असीम ऊर्जा से या तो ध्वंस मचा सकती है या निर्माण कर सकती है। अतः आवश्यकता इस बात की होती है कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा को निर्माण के कार्य में लगाया जाय।

हमारे देश में समस्या ही समस्या है। अतः हर क्षेत्र में काम करने की अनन्त संभावना है। युवक अपनी ऊर्जा जिस क्षेत्र में लगायेंगे उसी क्षेत्र में वे बहुत कुछ कर सकते हैं। युवा शक्ति की इसी प्रबलता को देखते हुए हमारी केन्द्रीय सरकार ने अनेक युवकोपयोगी योजनाओं का कार्यान्वयन किया। उदाहरण के लिए नेहरू युवा केन्द्र का नाम लिया जा सकता है। यह संगठन

Role of the young generation in nation building Essay

देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करनेवाली अन्यतम संस्था है। इस संस्था की शाखा खोलकर हमारी युवा पीढ़ी जहाँ है, वहीं से देश सेवा या समाज सेवा का कार्य कर सकती है। अपना व्यक्तिगत कार्य करते हुए। जैसे एक भक्ति पूर्ण उक्ति को बदल कर हम कह सकते हैं

जब तलक है जिन्दगी कुरसत नहीं निज काम से कुछ समय प्यारे निकालो देश के ही काम से। निरक्षरता, परिवार नियोजन, जनसंख्या विस्फोट, आदि ऐसी समस्याएँ हैं जो देश के लिए चिन्ता का विषय है। यदि युवक “इच वन टीच वन" का नारा लेकर बढ़े तो सारे देश से निरक्षरता भगा सकता है, 

परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी देकर जनसंख्या नियंत्रण और सुखी समाज का काम कर सकता है। अपनी कला प्रतिभा, क्रीडा क्षमता से देश का नाम रोशन कर सकता है। वैज्ञानिक प्रगति में भाग लेकर देश को आगे बढ़ा सकता है

Role of the young generation in nation building Essay

बूढ़े लोग सोचते ज्यादा हैं, करते कम हैं। इसके विपरीत युवा सोचता कम है, करता अधिक है। कुछ वर्ष पूर्व जयप्रकाश नारायण ने युवा शक्ति को संगठित कर एक नारा दिया-सम्पूर्ण क्रान्ति और युवाओं ने सत्ता पलट दी।
आज देश को नौजवानों की ऊर्जा की जरूरत है, काम करने के लिए, 
  • Computer Utility........... Essay
  • India's Nuclear............. Essay
ईमानदारी की जरूरत है भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए, कर्मठता की जरूरत है देश की प्रगति के लिए निरन्तर काम करने के लिए। जिस तरह दीपक लगातार तेल डालने और बत्ती उकसाने से प्रकाश देता है उसी तरह निरन्तर काम करते चलने से ही हमारे देश की प्रगति होगी, ऊर्जा बनी रहेगी और त्रुटियों का, खामियों का परिमार्जन होता

चलेगा। यह काम युवा पीढ़ी ही कर सकती है। क्योंकि काम करने की क्षमता उसी के पास है। समय का तकाजा है, देश की माँग है कि युवक अपनी ऊर्जा का ध्वंसात्मक और एकता नष्ट करने वाले कार्यों में उपयोग न करके देश को बनाने और आगे ले चलने में करें।

Comments

Popular posts from this blog

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा

Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा.  Saguna means virtue, here virtue means form. We have already known that devotion, believing in the form, shape, incarnation of God, is called Saguna Bhakti . It is clear that in the Sagun Kavadhara, the pastimes of God in the form of God have been sung. It says - Bhakti Dravid Uppji, Laya Ramanand. Sagun Kavya Dhara Kya Hai | Virtuous poetry | सगुण काव्य-धारा Ans. सगुण का अर्थ है गुण सहित, यहाँ पर गुण का अर्थ है- रूप। यह हम जान ही चुके हैं कि ईश्वर के रूप, आकार,अवतार में विश्वास करने वाली भक्ति सगुण भक्ति कहलाती है। स्पष्ट है कि सगुण काव्यधारा में ईश्वर के साकार स्वरूप की लीलाओं का गायन हुआ है। कहते हैं - भक्ति द्राविड़ ऊपजी, लाये रामानंद।'  अर्थात् सगुण भक्तिधारा या वैष्णव (विष्णु के अवतारों के प्रति) भक्ति दक्षिण भारत में प्रवाहित हुई। उत्तर भारत में इसे रामानंद लेकर आए। राम को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इसी प्रकार वल्लभाचार्य ने कृष्ण को विष्णु का अवतार मानकर उनकी उपासना का प्रारंभ किया। इ

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके काव्यगत वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालें। अथवा, विद्यापति का कवि-परिचय प्रस्तुत करें। उपर्युक्त पद में कवि विद्यापति द्वारा वसंत को एक राजा के रूप में उसकी पूरी साज-सज्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है अर्थात् वासंतिक परिवंश पूरी तरह से चित्रित हुआ है। अपने आराध्य माधव की तुलना करने के लिए कवि उपमानस्वरूप दुर्लभ श्रीखंड यानी चंदन, चन्द्रमा, माणिक और स्वर्णकदली को समानता में उपस्थित करता है किन्तु सारे ही उपमान उसे दोषयुक्त प्रतीत होते हैं, यथा-'चंदन' सुगंधि से युक्त होकर भी काष्ठ है 'चन्द्रमा' जगत को प्रकाशित करता हुआ भी एक पक्ष तक सीमित रहता है, माणिक' कीमती पत्थर होकर भी अन्ततः पत्थर है तथा स्वर्ण-कदली लज्जावश हीनभाव के वशीभूत होकर यथास्थान गड़ी रहती है ऐसे में कवि को दोषयुक्त उपमानों से अपने आराध्य की तुलना करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है अत: माधव जैसे सज्जन से ही नेह जोड़ना कवि को उचित जान पड़ता है। इस दृष्टि से अग्रांकित पंक्तियाँ देखी जा सकती हैं विद्यापति का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनके

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।

सूरदास की भक्ति-भावना के स्वरूप की विवेचना कीजिए। अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।  उत्तर-'भक्ति शब्द की निर्मिति में 'भज् सेवायाम' धातु में 'क्तिन' प्रत्यय का योग मान्य है जिससे भगवान का सेवा-प्रकार का अर्थ-ग्रहण किया जाता है जिसके लिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल श्रद्धा और प्रेम का योग अनिवार्य मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि भक्ति को प्राप्त होकर समस्त लौकिक बन्धनों एवं भौतिक जीवन से ऊपर उठ जाता है जहाँ उसे अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है। भक्ति के लक्षण की ओर संकेत करते हुए भागवतंकार कहते हैं "स वै पुंसां परोधर्मो यतोभक्ति रमोक्षजे। अहेतुक्य प्रतिहताययाऽऽत्मा संप्तसीदति।।" उपर्युक्त श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति व्यक्ति में उस भक्ति के उत्पन्न होने की अपेक्षा की गई है जिसकी निरन्तरता व्यक्ति को कामनाओं से ऊपर पहुँचाकर कृतकृत्य करती है। _ हिन्दी साहित्येतिहास में भक्तिकालीन कवि सूरदास कृष्णभक्त कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वोच्च पद पर आसनस्थ अपनी युग-निरपेक्ष चिरन्तन काव्य-सर्जना की दृष्टि से अद्वितीय कवि हैं जिनके द्वारा प