Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

जायसी, भूषण, घनानंद प्रश्न-1. जायसी का संक्षिप्त जीवन-वृत प्रस्तुत करें। Jaisi, Bhushan, Ghananand Question-1. Present a brief biography of Jayasi.

उत्तर-जायसी का पूरा नाम मल्लिक मुहम्मद जायसी है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्यान्तर्गत जायस नगर के मुहल्ले कंचाने में सन् 1540 ई० में तथा निधन सन् 1542 ई० में होना मान्य है। उनका जायसी नाम स्थानवाचक और उनका मलिंक नाम उपाधिस्वरूप है। वे सूफी फकीर थे। अपनी जन्मभूमि को लेकर उनकी स्वीकारोक्ति है – 'जायस नगर मोर अस्थानू।' उनके पिता शेख मुमरेज को धर्मग्रंथों एवं पीरो-फकीरों के प्रति

जायसी, भूषण, घनानंद प्रश्न-1. जायसी का संक्षिप्त जीवन-वृत प्रस्तुत करें।


अगाध श्रद्धा थी। अपने माता-पिता के निधनोपरांत बालक जायसी साधु-फकीरों का सन्निध्य प्राप्त होने के कारण आध्योत्मोन्मुख हुये। शेख मुबारक शाह बोदले उनकी दीक्षा-गुरु हुये। शेख मुहीउद्दीन उनके दूसरे गुरु हुये। कहना नहीं होगा कि उन्होंने अपनी रचनाओं में अन्तस्साधना पर ही विशेष बल दिया।

जायसी, भूषण, घनानंद प्रश्न-1. जायसी का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करें। Jaisi, Bhushan, Ghananand Question-1. Present a brief biography of Jayasi.

प्रश्न-2. जायसी का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

उत्तर-जायसी भक्तिकाल की निर्गुण काव्य-धारा के प्रेममार्गी कवियों में अग्रगण्य हैं। उन्होंने अपनी रचनाओं में जिस आध्यात्मिक तत्व को व्यंजित किया है वह सूफी मत के अनुरूप है जिसमें प्रेमाभिव्यक्ति को विशेष महत्व प्राप्त है। इस प्रेमाभक्ति के लिए ही उन्होंने हिन्दुओं की प्रेमगाथाओं का आधार ग्रहण किया। उन्होंने ईश्वर तक पहुँचने के लिए प्रेम को साधनस्वरूप स्वीकार किया और प्रेम की यही साधना उनकी काव्य-साधना है जिसमें उनके द्वारा हकीकत यानी परम सत्य को प्राप्त करने का उपक्रम किया गया है। उन्होंने अनेक कृतियों की रचना की है, यथा पद्मावत, अखरावट, मटकावत आदि। 'पद्मावत' उनका बहुपठित लोकप्रिय काव्य-ग्रंथ है जिसमें कवि द्वारा इतिहास प्रसिद्ध कथा को कल्पना का संस्पर्श देकर रसाभिव्यक्ति में पूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। उनकी काव्य-भाषा अवधी है।

प्रश्न-3. भूषण का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करें।

उत्तर- भूषण का मूल नाम अज्ञात है। उन्हें अपने भूषण नाम से ही काफी ख्याति प्राप्त है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के वर्तमान औद्योगिक नगर कानपुर जिले के तिकवाँपुर में वि० सं. 1670 तथा निधन वि० सं० 1722 में होना मान्य है। मतिराम और चिन्तामणि उनके भाई बताये जाते हैं। कहा जाता है कि उन्हें भूषण उपाधि चित्रकूटपति रुद्र सोलंकी के राज्याश्रय में रहते हुए ही प्राप्त हुई थी। कालान्तर में उन्हें महाराज छत्रसाल और शिवाजी का राज्याश्रय प्राप्त हुआ जहाँ रहकर उन्होंने अपनी वीररसात्मक रचनाओं से सर्वाधिक ख्याति प्राप्त हुई।

प्रश्न-4. भूषण का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

उत्तर- भूषण ने रीतिकालीन कवि होकर भी अपनी ख्याति वीररस के अद्वितीय कवि के रूप में प्राप्त की। अपनी रचनाओं में उन्होंने एक ओर अपने आश्रयदाता महाराजा शिवाजी के प्रति श्रद्धा प्रकट की है और उन्हें हिन्दुबाना का रक्षक और शिवावतार बताते हुए उनका यशोगान किया है वहीं दूसरी ओर उनकी रचनाओं में छत्रसाल का भी शौर्य और तेज वर्णित हुआ है। उनकी उपलब्ध कृतियों में शिवराजभूषण, शिवाबावनी और छत्रसाल दशक हैं।

प्रश्न-5. घनानंद का संक्षिप्त जीवन-वृत्त प्रस्तुत करें।

उत्तर-घनानंद का पूरा नाम घनानंद ठाकुर है। उनका जन्म दिल्ली में वि० सं० 1746 के लगभग तथा निधन वि० सं० 1796 के लगभग होना मान्य है। वे भटनागर कायस्थ जाति के थे। एसी किंवदन्ती है कि वे किसी सुजान नाम की वेश्या के प्रति आसक्त थे जिसके द्वारा उपेक्षा किये
13 जाने पर वे कृष्णोन्मुख हुये थे जबकि अपने आश्रयदाता द्वारा दी गई दिल्ली से निकालने की सजा उन्हें ही भुगतनी पड़ी थी। तत्पश्चात निम्बार्क सम्प्रदाय में दीक्षा लेकर वृन्दावन में रहते हुए वे आजीवन भगवद् भक्ति में लगे रहे।

प्रश्न-6. घनानंद का कवि-परिचय प्रस्तुत करें।

उत्तर-घनानंद रीतिकालीन कवियों में रीतिमुक्त कवि के रूप में ख्यात हैं। अपनी रचनाओं में उन्होंने शृंगार भावना और भक्ति-भावना की अभिव्यक्ति की है। उनके काव्य में प्रेम की पीर को जैसी वाणी मिली है वैसी अन्यत्र नहीं।
उन्होंने कहा भी है कि, "समुझै कविता घनानंद की आँखिन नेह की पीरतकी।"
उनकी कृतियों में 'सुजान सागर' सर्वाधिक प्रसिद्ध है अन्य कृतियों में विरह लीला, कोकसार आदि प्रमुख हैं। उनकी काव्य-भाषा ब्रजभाषा है।

Jaisi, Bhushan, Ghananand Question-1. Present a brief biography of Jayasi.

Answer - Jayasi's full name is Mallik Muhammad Jayasi. He is believed to have been born in 1540 AD and died in 1542 AD in Kanche, a locality of Jais Nagar under the state of Uttar Pradesh. His Jasi name is local and his name is Malik. He was a Sufi mystic. His confession about his birthplace is - Jais Nagar Mor Asthana. His father Sheikh Mumrej had great reverence for the scriptures and the Piro-Fakirs. After the demise of his parents, the children became spirit-oriented due to their proximity to Jayasi Sadhus-Fakirs. Sheikh Mubarak Shah Bodle became his initiation guru. Sheikh Muhiuddin became his second guru. It will not be said that he gave special emphasis on his creations to the conscience.

Question 2. Present the poet's introduction to Jayasi.

Answer - Jayasi Bhaktikal Nirguna poetry - love poets are the forerunners among the poets. The metaphysics that he has expressed in his works are in line with Sufism, in which preeminence has special significance. For this love, he took the basis of the love stories of the Hindus. He accepted love as a means to reach God, and this practice of love is his poetic practice in which he undertakes to achieve reality. He has composed many works, such as Padmavat, Akhrawat, Matkavat, etc. 'Padmavat' is his well-read popular poetry book in which history has been achieved by giving a touch of imagination to the history famous story by the poet. His poetry language is Awadhi.

Question 3. Present a brief biography of Bhushan.

Answer- Bhushan's original name is unknown. He is very well known by his name Bhushan. He was born in Tikwanpur in the present industrial city of Kanpur district of Uttar Pradesh It is valid to be in 1670 and died in the year 1722. Mataram and Chintamani are said to be his brothers. It is said that he received the title of Bhushan while living under the royalty of Chitrakootpati Rudra Solanki. Later, he received the royal patronage of Maharaj Chhatrasal and Shivaji, where he remained the most acclaimed by his heroic works.

Question-4. Present Bhushan's poet introduction.

Answer- Bhushan gained his fame as a unique poet of Veera's, even as a poet of the time. In his compositions, he has paid reverence to his refugee Maharaja Shivaji on the one hand, and praised him as the savior of Hindubana and Shivavatar, while on the other hand Chhatrasal has also been described as heroic and sharp in his works. His available works are Shivraj Bhushan, Shivabavani, and Chhatrasal Decade.

Question-5. Present a brief biography of Ghanananda.

Answer - Ghanananda's full name is Ghanananda Thakur. He is supposed to be born in Delhi circa VV 1746 and died VV 1796. He belonged to the Bhatnagar Kayastha caste. It is a legend that he was obsessed with a prostitute named Sujan, by whom he ignored On the 13th he was Krishnomukh, while he had to face the punishment of being evicted from Delhi given by his refugee. After taking initiation in the Nimbarka Sampradaya, while living in Vrindavan, he was engaged in devotion to life.

Question-6. Present the poet-introduction of Ghanananda.

Answer - Ghanananda is famous among the poets as ritualistic poets. In his compositions, he has expressed adornment and devotion. The love of Pir in his poetry is not as pronounced as elsewhere. He has also said that "Samjhai Kavita Ghananand's Anethin Neh Ki Piratki". Among his works, 'Sujan Sagar' is the most famous. Among other works, Virah Leela, Koksar, etc. are prominent. His poetic language is Braj Bhasha.
Khawaspur
Khawaspur I am a freelancer web designer, I can give you a WordPress website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

3 comments for "जायसी, भूषण, घनानंद प्रश्न-1. जायसी का संक्षिप्त जीवन-वृत प्रस्तुत करें। Jaisi, Bhushan, Ghananand Question-1. Present a brief biography of Jayasi."

Unknown July 5, 2020 at 1:49 PM Delete Comment
Surdas vatsalay ke ras dish kavi hai is kathan ki samiksha kare
Khawaspur August 15, 2020 at 10:57 PM Delete Comment
This comment has been removed by the author.
Khawaspur August 15, 2020 at 10:58 PM Delete Comment
Dhanyvad