Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

Man mane ki baat muhavare ka Arth मन माने की बात मुहावरे का अर्थ

Man mane ki baat muhavare ka Arth मन माने की बात मुहावरे का अर्थ यह सर्वविदित है कि ईश्वर सर्वव्यापी है। इस सत्य से अवगत होकर भी ईश्वर के दर्शन करने के लिए कोई आस्थावान भक्त अनेक तीर्थयात्राएँ करता है किन्तु ऐसे कितने ईश्वर भक्त होते हैं जो साधन सुविधा के अभाव में तीर्थयात्राएँ करने में सक्षम नहीं होते वे जहाँ भी निवास करते हैं ईश्वर का नाम-स्मरण कर यथास्थान ईश्वर-दर्शन के प्रति उनमें आस्था प्रबल रहती है सच कहा जाये तो सब ‘मन माने की बात' है।

Essay on terrorism, Aatankwad Par Nibandh, Paragraph on terrorism

Essay on terrorism, Aatankwad Par Nibandh, Paragraph on terrorism.  Terrorism is called terror by terrorizing someone on the strength of power or doing things against his will or doing his own arbitrariness. This type of trend has been in society since ancient times and is still there today. The strong have always been terrorizing the weak and the weak have been forced to cry over their helplessness. Essay on terrorism Essay on terrorism, Aatankwad Par Nibandh, Paragraph on terrorism आतंकवाद ताकत के बल पर किसी को आतंकित कर उसकी इच्छा के विरूद्ध काम करवाना या अपनी मनमानी चलाना आतंक कहलाता है। इस प्रकार की प्रवृति समाज में प्राचीन काल से रही है और आज भी है। बलवान सदा से निर्बलों को आतंकित करते रहे हैं और निर्बल अपनी विवशता पर रोने के लिए विवश होते रहे है।  यही करने की मानसिकता जब किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठित समूह का दर्शन बन जाती है तो उसे आतंकवाद कहते है। वस्तुतः आतंकवाद सामूहिक हित क विरूद्ध चन्द सिर फिरे लोगों की उग्रता और असामाजिकता का पर्याय होता है। जब हम चोरों का आतंक डाक

Unchi dukan fika pakvan muhavare ka arth in hindi ऊँची दुकान फीका पकवान।

Unchi dukan fika pakvan muhavare ka arth in hindi ऊँची दुकान फीका पकवान। प्रसिद्धि मात्र प्राप्त होने-भर से किसी प्रतिष्ठान का महत्त्व नहीं होता अपितु प्रतिष्ठान का महत्त्व इस बात में है कि वहाँ से उपलब्ध होने वाली सामग्री कितनी उम्दा है। यदि उत्पादित और उपलब्ध होनेवाली सामग्री महत्त्वहीन हो तो प्रतिष्ठान की प्रसिद्धि उसके अनुकूल नहीं मानी जायेगी ऐसे प्रतिष्ठान के लिए यह कहावत उपयुक्त होगी कि-"ऊँची दुकान फीका पकवान" अर्थात् दुकान की ऊँचाई यानी प्रसिद्धि के अनुरूप पकवान फीका है।

Essay on Computer, Computer Par Nibandh, Paragraph on computer

Essay on Computer, Computer Par Nibandh, Paragraph on computer.  The computer is the new wonder among the wonders brought by computer science. Computer means computer-machine. But modern computers not only do calculations but also multiply symbols of any kind. They predict the weather, solve complex math problems Computer Par Nibandh,  Essay on Computer Essay on Computer, Computer Par Nibandh, Paragraph on computer कम्प्यूटर विज्ञान द्वारा लाये गये आश्चर्यो में कम्प्यूटर नया आश्चर्य है। कम्प्यूटर का अर्थ संगणक-यंत्र है। लेकिन आधुनिक कम्प्यूटर न केवल गणना करते हैं, वरन् किसी भी प्रकार के चिह्नों को कई गुणा बढ़ा भी देते हैं। वे मौसम की भविष्यवाणी करते हैं, गणित की जटिल समस्याओं को हल करते हैं अंतरिक्ष में प्रत्येक परिवर्तन का बारीकी से अध्ययन करते हैं और उनके बारे में संदेश भेजते हैं, महाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्रों का नियंत्रण करते हैं, तूफानों की पूर्व चेतावनी देते हैं, अनेक प्रकार की सूचनाएँ एकत्रित करते हैं तथा उनका संरक्षण करते हैं, कारखानों में श्रमिकों की कार्य-विधि,  अवकाश और दुर्घटन

Nirbal ko na sataiye निर्बल को न सताइये मुहावरे का अर्थ।

Nirbal ko na sataiye निर्बल को न सताइये मुहावरे का अर्थ। सभी प्राणी ईश्वर के अंश हैं। ईश्वर सबके अंदर वास करते हैं। ईश्वर से अलग किसी का भी कोई अस्तित्व नहीं है। मनुष्य का सबल-दुर्बल होना उसके अपने वश में नहीं होता है। अपितु मनुष्य के अपने प्रारब्ध की बात होती है, उसके अपने कर्मों का फल होता है यही कारण है कि कोई सबल होता है तो कोई निर्बल। यों तो जीवमात्र को सताना ही पाप है फिर निर्बल को सताना और भी बड़ा पाप है क्योंकि निर्बल तो पूर्व से ही परिस्थितियों द्वारा सताया जा चुका रहता है फिर उसे मनुष्य सताये तो यह ईश्वर को क्लेष पहुँचाना होगा इसीलिए यह कहावत निर्बल को सताने वालों पर पूर्णतः चरितार्थ होती है कि-'निर्बल को न सताइये।

Indian farmer essay, Indian farmer Par Nibandh, Paragraph Indian farmer

Indian farmer essay, Indian farmer Par Nibandh, Paragraph Indian farmer.  भारतीय किसान स्वामी सहजानन्द सरस्वती के आजीवन अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप जमींदारी प्रथा की समाप्ती हुई। किसानों की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। लेकिन वर्तमान काल में नेतृत्व के अभाव के कारण भयंकर शोषण का शिकार भारतीय किसान हो गये हैं। पूँजीपति. वर्ग नित्य दोहन करने Indian farmer essay में लगे हुए है। आज का किसान कर्ज में जन्म लेता है, कर्ज में पलता है और उसी में मर जाता है। वर्तमान काल के भारतीय किसानों के ऊपर लिखी गयी दिनकर की निम्नलिखित पंक्तियां बिलकुल सार्थक लग रही है। Indian farmer essay, Indian farmer Par Nibandh, Paragraph Indian farmer "मुख में जीभ, शक्ति भुज में जीवन में सुख का नाम नहीं है वसन कहां ? सूखी रोटी भी मिलती दोनों शाम नहीं है" संघर्ष, शोषण और बेचैनी की जिन्दी जीने वाले किसान को दो जून की रोटी के अलावा कुछ भी मिल पाना मुष्किल होता है। वह गाय भी पालता है, भैंस भी दुहता है अन्न भी पैदा करता है लेकिन अपने लिए नहीं, शहर में बसे हुए मुफ्तखोरी के लिए जिसे देखते हुए बी.पी. सिन्हा जी ने कहा

Student life essay, Paragraph on Student life, Student life par Nibandh

Student life essay, Paragraph on Student life, Student life par Nibandh.  विद्यार्थी जीवन आज का विद्यार्थी कल का नागरिक होगा। निस्सन्देह, विद्यार्थी जीवन में ही भविष्य की नींव पड़ती है। यह नींव जितनी गहरी और दृढ़ होगी, उतना ही जीवन-प्रवाह दृढ़, स्थायी और भव्य होगा। भविष्य को समुज्जवल बनाने का यह स्वर्ण काल है। Student life essay, Paragraph on Student life यदि विद्यार्थी अपने जीवन के इन वर्षों का सदुपयोग करता है, और यदि उसके संरक्षक तथा गुरुजन उसे चरित्र निर्माण और विद्याभ्यास करने में पूर्ण सहायता देते हैं तो उसके भावी जीवन के सुखपूर्ण होने में तनिक भी सन्देह नहीं रह जाता। सभी महापुरुष विद्यार्थी-जीवन में संयमी, सदाचारी, आज्ञाकारी, सत्यनिष्ठ, परिश्रमी और समय पालक रहे हैं। Student life essay, Paragraph on Student life, Student life par Nibandh ज्यों-ज्यों वे बढ़ते गए, त्यों-त्यों वे विनीत और नम्र होते गये। "होनहार वीरवान के होत चीकने पात।" विद्यार्थी जीवन में उनके कार्यों ने उनका उज्जवल भविष्य अकित कर दिया। गोपाल कृष्ण गोखले, महामना मालवीय, महात्मा गाँधी और पंडित जवाहरलाल नेहर

Diwali essay, Paragraph on Diwali, Diwali essay in Hindi, Diwali par Nibandh

Diwali essay, Paragraph on Diwali, Diwali essay in Hindi, Diwali par Nibandh.  दीपावली हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार है। इसका ऐतिहासिक महत्व है। किंवदंती है कि रामचन्द्रजी रावण-वध के पश्चात अयोध्या इसी तिथि को लौटे थे। उनके स्वागतार्थ अयोध्या नगरी प्रकाश-दीपों से सुसज्जित हुई। Diwali essay, Paragraph on Diwali स्वच्छता की दृष्टि से भी यह त्योहार मनाया जाता है। परम्परा से हिन्दुओं में यह विश्वास चला आता है कि घर और बाहर की सफाई न होने से उनके घर में लक्ष्मी जी का प्रवेश नहीं होता। यह इस त्योहार की उत्पत्ति का एक कारण है। Diwali essay, Paragraph on Diwali, Diwali essay in Hindi, Diwali par Nibandh त्योहार के एक दो सप्ताह पूर्व से टूटे हुए घरों की पुताई और रंगाई की जाती है। लोग आर्थिक स्थिति के अनुसार घर की मरम्मत व सफाई करते हैं। देहात में भी घर-घर लिपाई और पुताई होती है। भारत के हर एक नगर अथवा ग्राम में एक तरह से प्रतिवर्ष घरों का जीर्णोद्वार होता है। स्त्रियाँ तरह-तरह की मिठाईयाँ तथा पकवान बनाती हैं। नये बर्तन मोल लिए जाते हैं और टूटे-फूटे बेचे जाते हैं। इसी समय ऋतु परिवर्तन भी होता ह

Essay, Nibandh, Paragraph, Essay writing In Hindi निबंध क्या होता है?

Essay, Nibandh, Paragraph, Essay writing In Hindi Nibandh Kya Hota hai. Aj Ke Es Article Men Hum Janenge Nibandh Ke Bare Men Jise Hum Essay, Nibandh, Paragraph Aadi Bolte Hain. Personality, openness, spontaneity, etc. are the unique characteristics of the article. In the essay style, there is a predominance of a relaxed atmosphere. The word 'essay' is popular in English as a synonym for 'Essa'. Nibandh, Paragraph, Essay writing In Hindi Essay, Nibandh, Paragraph, Essay writing In Hindi निबंध क्या होता है? निबन्ध' शब्द अंग्रेजी का 'Essay' के पर्याय के रूप में प्रचलित है। Essay या निबन्ध नामक साहित्यिक विधा को स्वतंत्र व्यक्तित्व देने का श्रेय फ्रांसीसी लेखक मौन्तेन को है। मौन्तेन की दृष्टि से व्यक्तिगत भाव-विचारों को कलात्मक रूप से पिरो देना ही निबंध है। 'एसे' का शाब्दिक अर्थ है प्रयास करना। यह प्रयास व्यक्तिगत है अर्थात् अपने को अभिव्यक्त करना है।  व्यक्तिनिष्ठता, स्वच्छन्दता, सहजता आदि निबन्ध के विशेष लक्षण हैं। निबन्ध में पाण्डित्य की अपेक्षा आत्मी

Lochan Dhay Phoghayal Shirsak Pad Ka Bhavarth | लोचन धाय फोघायल' शीर्षक पद का भावार्थ प्रस्तुत करें।

Lochan Dhay Phoghayal Shirsak Pad Ka Bhavarth | लोचन धाय फोघायल' शीर्षक पद का भावार्थ प्रस्तुत करें।  उत्तर-'लोचन धाय फेधायल' शीर्षक पद महाकवि विद्यापति रचित उनका एक विरह-पद है जिसमें श्रृंगार का वियोग पक्ष अपनी पूरी गंभीरता, मार्मिकता और स्वाभाविकता के साथ संवेदनामयी भाषा में उद्घाटित हुआ है। Lochan Dhay Phoghayal Shirsak Pad Ka Bhavarth | लोचन धाय फोघायल' शीर्षक पद का भावार्थ प्रस्तुत करें। अपनी सखी के प्रति कथन करती हुई नायिका कहती है कि श्री कृष्ण के वियोग में उनकी प्रतीक्षा करती हुई मेरी दशा अत्यंत दयनीय हो रही है। मेरी आँखें दर्शनोत्सुक होकर उन्हें चारों तरफ ढूँढ रही है किन्तु ये आँखें उन्हें नहीं पाकर अत्यंत निराश हैं। रो-रोकर ये आँखें फूल-सी गई हैं और ये प्राण जो निकल नहीं रहे हैं जैसे अभी भी प्राण, मिलन के प्रति आशान्वित हैं। आगे वह कहती है कि उड़कर  उनसे मिल आऊँ पर वह हरि कहाँ हैं जिन्हें पारसमणि समझकर उसने अपने ह्रदय में बसाया ताकि शांति मिले। अपने स्वप्न की चर्चा करती हुई आगे वह कहती है कि स्वप्न में श्री कृष्ण उसे मिले थे और उसे असीम आनन्द की अनुभूति भी हुई

Captain jack sparrow quotes in Hindi कैप्टन जैक स्पैरो कोट्स इन हिंदी

Captain jack sparrow quotes in Hindi.  The character of Captain Jack Sparrow, played by Johnny Depp in the Pirates of the Caribbean film, is considered one of the most famous film characters in the world. Which is such a character who not only wins the hearts of people with his witty style but also makes a special place in everyone's heart. Now, most people think that the character of  Captain jack sparrow quotes in Hindi Captain Jack Sparrow is entirely fictional, but the truth is that there was a pirate in history whose many things completely match Captain Jack Sparrow shown in the movies. And this is the reason that many people call this robber the real Jack Sparrow of the world. So in today's post, we have brought Jack Sparrow's quotes for you, hope you will definitely learn something from his quotes. Captain jack sparrow quotes in Hindi कैप्टन जैक स्पैरो कोट्स इन हिंदी Captain jack sparrow quotes in Hindi हर किसी के पास कोई न कोई समस्या होती है लेकिन यह  आप पर निर्भर क

Biti tahi bisar de aage ki sudhi ley. बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि लेय।

Biti tahi bisar de aage ki sudhi ley. बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि लेय।  मनुष्य कभी-कभी अपने बीते हुए जीवन के विषय में सोचता रहता है। यदि कोई कार्य बिगड़ जाता है, अथवा कोई हानि हो जाती है तो वह निराश हो जाता है तथा आगे कार्य नहीं करता है।  Biti tahi bisar de aage ki sudhi ley. बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि लेय। परन्तु, उसे बीती बातों को भुला देना चाहिए और आगे के जीवन के विषय में विचार करना चाहिए। क्योंकि यदि वह पिछली बातों को ही सोचता रहेगा तो वह कभी भी उन्नति नहीं कर सकता है।

Instagram Background for editing || Instagram profile photo editing background

Instagram Background for editing || Instagram profile photo editing background . Hey, friends are you regularly active on Instagram? You like to edit photos. You are looking for Best Instagram Photo Editing Backgrounds. So you have come to the right place, here are many Instagram backgrounds Instagram Background for editing || Instagram profile photo editing background हे दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम पे रेगुलर एक्टिव रहते है। आप फोटोज एडिट करना पसंद करते हैं। आप ढूंढ रहे हैं बेस्ट इंस्टाग्राम फोटो एडिटिंग बैकग्राउंड। तो आप सही जगह पर आये हैं यहां है बहुत सारे इंस्टाग्राम बैकग्राउंड।    Train Track instagram background for editing Best-instagram-background-for-editing High-qwality-instagram-background-for-editing Road-instagram-background-for-editing bear-instagram-background-for-editing Train-instagram-background-for-editing Best-Train-instagram-background-for-editing hourse-instagram-background-for-editing instagram-background-for-editing Bike-instagram-background-for-editing Sky-insta

Anukhan Madhav-Madhav Smriti Shirshak Pad Ka Bhavarth || अनुखन माधव-माधव सुमरिते शीर्षक पद का भावार्थ प्रस्तुत करें।

Anukhan Madhav-Madhav Smriti Shirshak Pad Ka Bhavarth || अनुखन माधव-माधव सुमरिते शीर्षक पद का भावार्थ प्रस्तुत करें। उत्तर-'अनुखन माधव-माधव सुमरिते' शीर्षक पद महाकवि विद्यापति द्वारा रचित उनकी एक भक्तिपरक रचना है। यहाँ एक भक्तकवि के रूप में विद्यापति की भक्ति-भावना माधव के प्रति अभिव्यक्त हुई है। ध्यातव्य है कि एक भक्तकवि के रूप में विद्यापति शाक्त एवं शैव होने के साथ-साथ एक वैष्णव भी थे। Anukhan Madhav-Madhav Smriti Shirshak Pad Ka Bhavarth || अनुखन माधव-माधव सुमरिते शीर्षक पद का भावार्थ प्रस्तुत करें। यहाँ उनकी वैष्णवता माधव के प्रति अभिव्यक्त उनकी भक्ति-भावना से स्पष्ट है। कहना नहीं होगा कि विद्यापति की भक्ति अत्यंत ही सहज भाव से शिव, दुर्गा, विष्णु आदि सभी देवी-देवताओं के प्रति अर्पित होती चली है, सर्वत्र एकतानता का भाव विद्यमान है चाहे उनका कोई पद शृंगारपरक क्यों न हो। प्रस्तुत पद में महाकवि विद्यापति द्वारा हरि अथवा विष्णु के प्रति एकात्मता की प्रबल आकांक्षा प्रकट की गयी प्रतीत होती है। 'माधव-माधव' की रट लगाती हुई सुन्दरी राधा माधवमय हो गयी है और अपने स्वभाव को ब

Sur ke kavya kala dete hue unke vatsalya-varnan ki Visheshata bataiye || अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना का परिचय दीजिए।

Sur ke kavya kala dete hue unke vatsalya-varnan ki Visheshata bataiye || अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना का परिचय दीजिए।  उत्तर-हिन्दी काव्य-गगन के मान्य सूर्य मध्यकालीन महान कवि सूरदास सगुणोपासक कृष्णासक्त कवि हैं। उन्होंने एक भक्तकवि के रूप में अपने आराध्य श्री कृष्ण के प्रति दास्य, संख्य एवं माधुर्य भाव से अपनी भक्ति-भावना को अभिव्यक्ति दी है। अपने आराध्य की सर्वशक्तिमता से वे भली-भाँति अवगत थे यही कारण है कि उनकी Sur ke kavya kala dete hue unke vatsalya-varnan ki Visheshata bataiye || अथवा, सूरदास की भक्ति-भावना का परिचय दीजिए। आत्मसमर्पणपूर्ण श्रद्धा कृष्ण-भक्ति का आश्रय प्राप्त करती है। उन्हें श्री कृष्ण की असीम शक्ति के प्रति आकृष्ट होते देर नहीं लगती है क्योंकि “जाकी कृपा पंगु गिरि लंघे, अंधे को सबकुछ दरसाई ।। बाहिरो सुमूक प्रानि बोलै, रंक चलै सिर छात्र धराई । सूरदास स्वामी करुणामय बार-बार बंदौ तिहि पाई। उपर्युक्त पंक्तियों में श्री कृष्ण की महिमा वर्णित हुई है। भक्तकवि सूरदास ने अपने पदों में श्री कृष्ण की सर्वशक्तिमता के प्रति आत्मसमर्पण करते हुए उनके चरित्र का जो मनोवैज्ञानिक वि